Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

चीन ने जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों को वीजा जारी करना किया बंद, दोनों देशों के इस फैसले के बाद उठाया यह कदम

चीन के विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते उन देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी थी जिन्होंने चीन के नागरिकों के लिए कोविड संबंधी जांच जरूरी की है। यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया के कुछ देशों ने हाल में चीन से आने वाले लोगों के लिए कोविड की जांच जरूरी की थी।

Sudhanshu Gaur Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: January 10, 2023 23:23 IST
चीन जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों को नहीं जारी करेगा वीजा - India TV Hindi
Image Source : AP चीन जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों को नहीं जारी करेगा वीजा

कोरोना वायरस की वजह से तबाही का मंजर झेल रहे चीन ने दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों के लिए नए वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। चीन ने इन देशों की ओर से उसके नागरिकों के लिए कोविड-19 जांच जरूरी करने पर जवाबी कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया है।

जापान की राजधानी टोक्यो और दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में स्थित चीन के दूतावासों ने संक्षिप्त ऑनलाइन नोटिस में वीज़ा जारी करने को निलंबित करने की जानकारी दी है। सियोल में चीनी दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘वीचैट’ के अपने अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त नोटिस में कहा कि यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक कि दक्षिण कोरिया देश में चीनी लोगों के प्रवेश पर अपने भेदभावपूर्ण कदमों से पीछे नहीं हटता। इस घोषणा की जद में सैलानी, कारोबारी और अन्य तरह के वीज़ा आएंगे। 

पिछले हफ्ते ही दी थी ऐसे कदम उठाने की धमकी 

चीन के विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते उन देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी थी जिन्होंने चीन के नागरिकों के लिए कोविड संबंधी जांच जरूरी की है। यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया के कुछ देशों ने हाल में चीन से आने वाले लोगों के लिए कोविड की जांच जरूरी की थी। अधिकारियों ने चीन में तेज़ी से फैलते वायरस को लेकर जानकारी की कमी पर चिंता व्यक्त की थी। हालांकि यह साफ नहीं है कि सिर्फ दक्षिण कोरिया और जापान को ही क्यों निशाना बनाया गया है और क्या उन देशों के नागरिकों को भी वीज़ा जारी करने पर रोक लगाई जाएगी जिन्होंने चीन के नागरिकों के लिए कोरोना वायरस जांच जरूरी की है। 

वहीं टोक्यो में चीन के दूतावास ने सिर्फ इतना कहा है कि वीज़ा जारी करना निलंबित किया गया है। इस फैसले के बाद कहा जा रहा है कि यह घोषणा सिर्फ नए आवेदकों पर लागू होगी, क्योंकि इसमें उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है जिनके पास फिलहाल वीज़ा हैं। 

हमने पारदर्शी तरीके से उठाए थे कदम - साउथ कोरिया 

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “चीन से आने वाले यात्रियों पर वायरस रोधी उपायों को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार का कदम वैज्ञानिक और वस्तुनिष्ठ साक्ष्य पर आधारित है।” उसमें कहा गया है, “हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पारदर्शी तरीके से जानकारी प्रदान की है और हमने चीनी पक्ष के साथ पहले ही संवाद कर लिया है।” वहीं इससे पहले जापान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा था कि अगर प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो यह अफसोसजनक होगा। 

चीन ने उसके यात्रियों की जांच के फैसले का जताया था विरोध 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मंगलवार कहा, “अफसोस की बात है कि मुट्ठी भर देशों ने विज्ञान और तथ्यों और घरेलू वास्तविकता की अवहेलना करते हुए चीन को निशाना बनाया और भेदभावपूर्ण प्रवेश प्रतिबंध उपायों पर जोर दिया है।” उन्होंने कहा कि चीन ने दृढ़ता से इसे खारिज कर दिया और पारस्परिक उपाय किए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement