Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Lok Sabha Election 2024: 'नरेंद्र मोदी की शिकस्त जरूरी', पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने फिर खोला मुंह; राहुल, केजरीवाल पर भी बोले

Lok Sabha Election 2024: 'नरेंद्र मोदी की शिकस्त जरूरी', पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने फिर खोला मुंह; राहुल, केजरीवाल पर भी बोले

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने कहा है कि कश्मीर या हिंदुस्तान के बाकी मुसलमान कट्टरपंथी विचारधारा का सामना कर रहे हैं और BJP को जो भी हराएगा वह पूरी दुनिया में इज्जत पाएगा।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 29, 2024 9:03 IST, Updated : May 29, 2024 9:03 IST
Election 2024, Fawad Chaudhry, Rahul Gandhi, Mamata Banerjee- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/FAWADCHAUDHRYHUSSAIN पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इमरान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि PM मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विपक्ष के अन्य नेताओं की फवाद चौधरी द्वारा की गई तारीफ पर बयान दिया था। PM मोदी के बयान पर बोलते हुए फवाद चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी जो कट्टरपंथी सोच है, उसकी शिकस्त बहुत जरूरी है। इसके साथ ही फवाद चौधरी ने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को लोकसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं भी दे डाली।

‘पाकिस्तान में हिंदुस्तान को लेकर नफरत नहीं है’

फवाद चौधरी ने कहा कि कश्मीर या हिंदुस्तान के बाकी मुसलमान हों, इस वक्त कट्टरपंथी विचारधारा का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत जरूरी है नरेंद्र मोदी चुनाव में शिकस्त खाएं और पाकिस्तान में हर शख्स यही चाहता है। हिंदुस्तान और पाकिस्तान के ताल्लुकात तभी बेहतर हो सकते हैं, जब उग्रवाद कम होगा। पाकिस्तान में हिंदुस्तान को लेकर नफरत नहीं है। लेकिन, वहां पर RSS और BJP का अलायंस पाकिस्तान को लेकर नफरत पैदा कर रहा है, मुसलमानों को लेकर नफरत पैदा कर रहा है और हमारा यह फर्ज है कि इस विचारधारा के लोगों को शिकस्त दें।’

‘PM मोदी को हराने वाले को मेरी शुभकामनाएं’

फवाद चौधरी ने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि भारत के वोटर बेवकूफ नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें इंडियन वोटर का फायदा है। पाकिस्तान से ताल्लुकात बेहतर हों और हिंदुस्तान एक प्रोग्रेसिव मुल्क के तौर पर आगे बढ़े, इसके लिए नरेंद्र मोदी और उनकी जो कट्टरपंथी सोच है, उसकी शिकस्त होना बहुत जरूरी है। जो भी उनको हराएगा चाहे वो राहुल हों, केजरीवाल हों या ममता बनर्जी हों, उसके साथ हमारी शुभकामनाएं हैं।’

‘मुझे राहुल, केजरीवाल का समर्थन करने का शौक नहीं’

इससे पहले फवाद चौधरी ने X पर IANS के साथ PM मोदी के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे कोई शौक नहीं है राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का, न ही मैं पाक सरकार का प्रतिनिधित्व करता हूं। मैं जेल में था और पाकिस्तान में फासीवादी शासन का विरोध करने के कारण राजनीति से प्रेरित मामलों का सामना कर रहा था। लेकिन, मैं चरमपंथियों के खिलाफ खड़े होने वाले किसी भी शख्स का समर्थन करूंगा और PM मोदी नफरत और उग्रवाद का प्रतीक बन गए हैं। हिंदू महासभा के उदय के कारण भारत के मुसलमानों को नफरत का सामना करना पड़ रहा है।'

‘जो बीजेपी को हराएगा, दुनिया में इज्जत पाएगा’

फवाद चौधरी ने आगे लिखा, 'पाकिस्तान के संस्थापकों ने भारत में रहने वाले मुसलमानों के अधिकारों के लिए खड़े होने का वादा किया था। लेकिन, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी सरकार अपनी भूमिका नहीं निभा रही है। लेकिन, मैं किसी भी हालत में भारत में मुस्लिम अधिकारों के लिए बोलूंगा क्योंकि मुसलमानों के खिलाफ जो नफरत वहां फैली है, उसे हराना होगा। RSS और BJP के नफरत और उग्रवाद के गठजोड़ को हराना होगा और जो कोई उन्हें हराएगा, वह दुनिया में इज्जत पाएगा।'

फवाद के समर्थन पर क्या बोले थे PM मोदी?

बता दें कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान से समर्थन मिलने के सवाल पर PM मोदी ने IANS से कहा था कि यह लोकसभा चुनाव भारत का है और भारत का लोकतंत्र बहुत ही मैच्योर है, यहां तंदुरुस्त परंपराएं हैं और भारत के मतदाता भी बाहर की किसी भी हरकतों से प्रभावित होने वाले मतदाता नहीं हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं नहीं जानता हूं कि कुछ ही लोग हैं, जिनको हमारे साथ दुश्मनी रखने वाले लोग क्यों पसंद करते हैं, कुछ ही लोग हैं, जिनके समर्थन में आवाज वहां से क्यों उठती है। अब यह बहुत बड़ी जांच-पड़ताल का गंभीर विषय है।’ (IANS)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement