Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नेपाल: सुदन गुरुंग के समर्थक ने पत्रकार को दिया धक्का, इसके बाद बाकी मीडिया वालों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा-VIDEO

नेपाल: सुदन गुरुंग के समर्थक ने पत्रकार को दिया धक्का, इसके बाद बाकी मीडिया वालों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा-VIDEO

सुदन गुरुंग के समर्थक की पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कवर करने गए पत्रकार किस तरह गुरुंग के समर्थक की दौड़ा-दौड़ा कर और बाल पकड़ कर पिटाई कर रहे हैं।

Reported By : Nitish Chandra, Abhay Parashar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Sep 14, 2025 08:34 pm IST, Updated : Sep 14, 2025 09:32 pm IST
सुदन गुरुंग के समर्थक की पिटाई- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT सुदन गुरुंग के समर्थक की पिटाई

नेपाल के सामाजिक कार्यकर्ता एवं Gen Z को भड़काने वाले सुदन गुरुंग (Sudan Gurung) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर बवाल हुआ है। काठमांडू में सुदन गुरुंग के एक समर्थक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार को धक्का दिया। ये धक्का नेपाली मीडिया के एक पत्रकार को दिया गया। धक्का लगने के बाद नेपाली पत्रकार जमीन में गिर गया।

बाल पकड़ कर हुई पिटाई

इसके बाद वहां मौजूद पत्रकारों ने मिलकर सुदन गुरूंग के समर्थक की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। लाल शर्ट पहने इस समर्थक को पत्रकारों ने दौड़ा-दौड़ा कर और बाल पकड़ कर जमकर पीटा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं- गुरुंग

इस मारपीट के बाद सुदन गुरूंग ने पत्रकार सम्मेलन में कहा, 'देश में जब तक परिवर्तन नहीं होता है, तब तक मैं ऐसे ही मारता रहूंगा। मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं। मैं भगवान की कसम खाकर कहता हूं कि किसी को नहीं छोडूंगा। आपको बता दूं किसी को भी नहीं छोडूंगा।'

पत्रकारों ने गुरुंग से की माफी मांगने की अपील

सुदन गुरूंग की धमकी के बाद पत्रकारों ने जमकर हंगामा किया। गुरूंग को उनके समर्थकों ने घेर कर रखा ताकि हाथापाई न हो। कई पत्रकार कह रहे थे कि गुरूंग को माफी मांगनी चाहिए।

कौन हैं सुदन गुरुंग?

बता दें कि सुदन गुरुंग (Sudan Gurung) एक 36 वर्षीय नेपाली सामाजिक कार्यकर्ता और 'हामी नेपाल' (Hami Nepal) नामक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के अध्यक्ष हैं। वे नेपाल में हाल के युवा-नेतृत्व वाले प्रदर्शनों के प्रमुख चेहरों में से एक हैं, जिन्हें Gen-Z को भड़काने के लिए जाना जाता है। उनकी सक्रियता और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग ने उन्हें नेपाल के युवाओं के बीच लोकप्रिय बना दिया है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement