Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इशाक डार का बड़ा कुबूलनामा, नूरखान और शोरकोट एयरबेस पर हमले के बाद सीजफायर को तैयार हुआ पाकिस्तान

इशाक डार का बड़ा कुबूलनामा, नूरखान और शोरकोट एयरबेस पर हमले के बाद सीजफायर को तैयार हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान ने सीजफायर पर बड़ा कुबूलनामा किया है। पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने जिओ टीवी को दिए एक साक्षात्कार में माना है कि जब भारत ने रात में ढाई बजे दोबारा नूरखान और शोरकोट पर हमला कर दिया तो हम सीजफायर को तैयार हुए।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 19, 2025 19:25 IST, Updated : Jun 19, 2025 20:11 IST
इशाक डार, पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री।
Image Source : X इशाक डार, पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री।

Operation Sindoor: पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा कुबूलनामा किया है। पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है कि भारत ने जब उसके नूरखान और शोरकोट एयरबेस समेत अन्य जगहों पर रात के ढाई बजे हमला कर दिया तो वह सीजफायर को तैयार हुए। इशाक डार ने कहा कि सऊदी अरब के प्रिंस फैजल का मेरे पास फोन आया और उन्होंने पूछा कि आपकी अनुमति हो तो मैं जयशंकर से बात करूं...इस पर मैंने कहा हां, क्यों नहीं। इसके बाद सीजफायर हुआ।

डार ने कहा-हमारे प्लान से पहले ही भारत ने कर दिया दोबारा हमला

इशाक डार ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से हमारी बात हो गई थी। उन्होंने फोर्सेज को रेडी रहने को कह दिया था। सब डिसाइड हो गया था कि हमें क्या रोलआउट करना है। हम भारत पर सुबह 4 बजे के बाद बड़ा हमला करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही भारत ने रात के ढाई बजे दोबार हरकत कर दी और उन्होंने नूरखान, शोरकोट एयरबेस समेत कई जगहों पर हमला कर दिया। डार ने इसे मैं बदमकिस्मती कहूंगा कि उन्होंने फिर हमला कर दिया।

भारत के हमले के बाद सीजफायर को रेडी हुआ पाकिस्तान

डार ने कहा कि भारत के इस हमले के करीब 45 मिनट बाद मुझे फैजल साबह का फोन आया और कहा, भाई मैंने अभी सुना है कि अगर आपकी रूबियो से बात हुई है तो क्या मैं जयशंकर से बात करने के लिए अधिकृत हूं यह कहने के लिए कि आप उनसे बात करने को तैयार हैं, तो इस पर मैंने हां कहा। इसके बाद उन्होंने फिर दोबारा कॉल किया और बताया कि उन्होंने जयशंकर से कह दिया...तो बात ये है कि अगर उन्होंने अपना किरदार अदा किया है और क्रेडिट लेते हैं। 13 दफा या 130 दफा ले लें..हमें उसका वेलकम करना चाहिए। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement