
Operation Sindoor: पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा कुबूलनामा किया है। पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है कि भारत ने जब उसके नूरखान और शोरकोट एयरबेस समेत अन्य जगहों पर रात के ढाई बजे हमला कर दिया तो वह सीजफायर को तैयार हुए। इशाक डार ने कहा कि सऊदी अरब के प्रिंस फैजल का मेरे पास फोन आया और उन्होंने पूछा कि आपकी अनुमति हो तो मैं जयशंकर से बात करूं...इस पर मैंने कहा हां, क्यों नहीं। इसके बाद सीजफायर हुआ।
डार ने कहा-हमारे प्लान से पहले ही भारत ने कर दिया दोबारा हमला
इशाक डार ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से हमारी बात हो गई थी। उन्होंने फोर्सेज को रेडी रहने को कह दिया था। सब डिसाइड हो गया था कि हमें क्या रोलआउट करना है। हम भारत पर सुबह 4 बजे के बाद बड़ा हमला करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही भारत ने रात के ढाई बजे दोबार हरकत कर दी और उन्होंने नूरखान, शोरकोट एयरबेस समेत कई जगहों पर हमला कर दिया। डार ने इसे मैं बदमकिस्मती कहूंगा कि उन्होंने फिर हमला कर दिया।
भारत के हमले के बाद सीजफायर को रेडी हुआ पाकिस्तान
डार ने कहा कि भारत के इस हमले के करीब 45 मिनट बाद मुझे फैजल साबह का फोन आया और कहा, भाई मैंने अभी सुना है कि अगर आपकी रूबियो से बात हुई है तो क्या मैं जयशंकर से बात करने के लिए अधिकृत हूं यह कहने के लिए कि आप उनसे बात करने को तैयार हैं, तो इस पर मैंने हां कहा। इसके बाद उन्होंने फिर दोबारा कॉल किया और बताया कि उन्होंने जयशंकर से कह दिया...तो बात ये है कि अगर उन्होंने अपना किरदार अदा किया है और क्रेडिट लेते हैं। 13 दफा या 130 दफा ले लें..हमें उसका वेलकम करना चाहिए।