
India Hits Pakistan Air Bases: भारत की ओर से शुरू किए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में तबाही मचाई है। पाकिस्तानी मीडिया प्रोपेगेंडा फैलाने में जुटी है लेकिन सच्चाई छुपा नहीं पा रहे हैं। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने खुद कबूला है कि रावलपिंडी नूरखान एयरबेस भारत की एयरस्ट्राइक से पूरी तरह तबाह हो चुका है। पाकिस्तान के सभी अहम एयरबेस जहां से भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही थी वो सभी ध्वस्त हुए हैं।
इशाक डार ने उगला सच
इशाक डार ने कहा, ''भारत ने नूरखान एयरबेस पर हमला किया, इन्होंने शोरकोट पर अटैक कर दिया, इन्होंने सुक्कुर, मुजफ्फरगढ़ पर इस तरह से किया।''
पाकिस्तान की सेना ने भी बताया सच
पाकिस्तान की सेना ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान उसके कम से कम एक विमान को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, उसने इस नुकसान को मामूली बताया है और ये भी नहीं बताया कि ये कौन सा लड़ाकू विमान था। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि भारत का कोई भी पायलट पाकिस्तान के कब्जे में नहीं है।
पाकिस्तान को दी गई चेतावनी
भारत ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी भी दी है। भारत ने कहा है कि सीजफायर तोड़ने पर तगड़ा जवाब दिया जाएगा। यह बात DGMO राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। सैन्य अफसर ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी पूरी जानकारी दी। DGMO ने बताया कि पाकिस्तान ने खुद सीजफायर की पहल की थी।
मरे गए आतंकी
DGMO राजीव घई बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत मारे गए 100 आतंकवादियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकवादी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 4 से 10 मई के बीच सीजफायर का उल्लंघन करने पर हुई गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैन्यकर्मी मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें:
सीजफायर को लेकर पाकिस्तान की तरफ से आया बड़ा बयान, बता दिया प्लान
'सीजफायर ने पाकिस्तान की जान बचाई, ऑपरेशन सिंदूर से दिखी भारत की ताकत', जानें किसने कही ये बात