Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कौन हैं इजरायल काट्ज, जो जंग के बीच बने इजरायल के नए रक्षा मंत्री

कौन हैं इजरायल काट्ज, जो जंग के बीच बने इजरायल के नए रक्षा मंत्री

पश्चिमी एशिया में चारों से हमला झेल रहे इजरायल में बड़ा पाजनीतिक कदम उठाया गया है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 06, 2024 9:34 IST, Updated : Nov 06, 2024 10:07 IST
Israel Katz- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA इजरायल काट्ज को बनाया गया नया रक्षा मंत्री।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा और लेबनान में जारी जंग के बीच अचानक से अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। युद्ध के बीच नेतन्याहू के इस कदम से हर कोई हैरान है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब इजरायल काट्ज को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। नेतन्याहू ने कहा है कि उन्हें अब उन्हें जंग में इजरायल के सैन्य अभियानों को लेकर योव गैलेंट के मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है।

कौन हैं इजरायल काट्ज?

इजरायल काट्ज जंग के हालात में इजरायल के रक्षा मंत्री का पद संभालने जा रहे हैं। ऐसे में उनपर काफी कुछ निर्भर करेगा। आपको बता दें कि इजरायल काट्ज साल 2019 से इजरायल के विदेश मंत्री का पद भी संभाल रहे हैं। वह नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी की ओर से साल 1998 से नेसेट (संसद) के सदस्य रहे हैं। इजरायल काट्ज नेसेट में  विदेशी मामलों, रक्षा और न्याय को कवर करने वाली कमेटी सहित कई समितियों में काम कर चुके हैं। बीते दो दशकों में उन्होंने कृषि, परिवहन, खुफिया, वित्त और ऊर्जा विभागों सहित कई मंत्री पद संभाले हैं। 

सेना में दे चुके सेवा

इजरायल काट्ज का जन्म साल 1955 में इजरायल के तटीय शहर अश्कलोन में हुआ था। काट्ज साल 1973 में सेना में शामिल हुए थे और 1977 में सेवा छोड़कर पैराट्रूपर के रूप में काम किया था। काट्ज ने इजरायल के हिब्रू विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के रूप में अध्ययन किया है। वह शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं।

चर्चा में रहे थे काट्ज

विदेश मंत्री रहते हुए इजरायल काट्ज ने बीते अक्टूबर महीने में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अवांछित व्यक्तित्व घोषित कर दिया था। काट्ज ने कहा था कि इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करने में विफल रहे थे। पेरिस द्वारा आगामी सैन्य नौसैनिक व्यापार शो में भाग लेने से इजरायली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद काट्ज ने अपने मंत्रालय को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने का आदेश भी दिया था।

ये भी पढ़ें- बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को किया बर्खास्त, जानें क्या है वजह

अमेरिका के नास्त्रेदमस लिक्टमैन ने की भविष्यवाणी, बताया- ट्रंप और हैरिस में से कौन जीतेगा चुनाव

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement