Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. राष्ट्रपति जेलेंस्की के सपोर्ट में उतरे यूक्रेन के लोग, डोनाल्ड ट्रंप से तीखी बहस को लेकर कही ये बात

राष्ट्रपति जेलेंस्की के सपोर्ट में उतरे यूक्रेन के लोग, डोनाल्ड ट्रंप से तीखी बहस को लेकर कही ये बात

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का युक्रेन के लोगों ने समर्थन किया है और कहा है कि वे अपने राष्ट्रपति के साथ खड़े हैं। लोगों ने कहा कि अमेरिका में उनके राष्ट्रपति का अनादर किया गया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 01, 2025 9:35 IST, Updated : Mar 01, 2025 9:37 IST
यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की
Image Source : PTI यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

कीवः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की यूक्रेन के लोग जेलेंस्की के समर्थन में आ गए और उन्हें देश के हितों का रक्षक करार दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय में हुई बैठक के दौरान ट्रंप और अमेरिका उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की से कुछ तीखे सवाल किए और इस दौरान जेलेंस्की थोड़े परेशान दिखे।

अपने राष्ट्रपति के साथ खड़े हुए युक्रेन के लोग 

यूक्रेन के लोग शुक्रवार को जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस को लेकर अपने राष्ट्रपति के साथ खड़े दिखे। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने देश की गरिमा और हितों के लिए आवाज उठाई। कीव में सेवानिवृत्त 67 वर्षीय नतालिया सेरहिएन्को ने कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेन के लोग वाशिंगटन में अपने राष्ट्रपति के रवैये से सहमत हैं, “क्योंकि जेलेंस्की ने शेर की तरह लड़ाई लड़ी है।उन्होंने कहा, “उनके बीच तीखी, बहुत तीखी बातचीत हुई लेकिन जेलेंस्की यूक्रेन के हितों की रक्षा कर रहे हैं। 

युक्रेन के लोगों ने की जेलेंस्की की तारीफ

शुक्रवार की रात यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर दो ड्रोन के हमले के बाद, रूस की सीमा पर स्थित इस क्षेत्र के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने जेलेंस्की की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इस बात पर अड़े रहे कि भविष्य में रूसी आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन की सुरक्षा के आश्वासन के बिना कोई शांति समझौता नहीं किया जा सकता। सिनीहुबोव ने कहा, “हमारे नेता दबाव के बावजूद यूक्रेन और यूक्रेनवासियों के हितों की रक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं। हमें सुरक्षा की गारंटी और न्यायपूर्ण शांति चाहिए।

लोगों का आरोप अमेरिका ने किया जेलेंस्की का अपमान

 कीव के निवासी 37 वर्षीय आर्टेम वसीलीव ने कहा कि उन्हें लगता है कि ‘ओवल ऑफिस’ में बातचीत के दौरान अमेरिका ने पूरी तरह अनादर दिखाया, जबकि तथ्य यह है कि यूक्रेन “पहला देश है जो रूस के सामने खड़ा हुआ है। वसीलीव ने कहा, “हम लोकतंत्र को बचाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमें अपने योद्धाओं, अपने सैनिकों और अपने देश के लोगों के प्रति पूर्ण अनादर झेलना पड़ रहा है।

एनपुट- एपी  

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement