Sunday, April 28, 2024
Advertisement

'चेंजिंग रूम में घुस गए थे डोनाल्ड ट्रंप, फिर मेरे साथ..'पोर्न स्टार के बाद अब Ex Columnist ने कोर्ट में कहा

पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के बाद अब पूर्व स्तंभकार ई. जीन कैरोल ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अंडर गार्मेंट्स पर राय मांगी और फिर चेंजिंग रूम में घुसकर मेरा यौन शोषण और बलात्कार किया।

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari
Updated on: April 26, 2023 10:27 IST
rape case on doanald trump- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा आरोप

डोनाल्ड ट्रम्प पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के बाद अब एक पूर्व अमेरिकी स्तंभकार ई. जीन कैरोल ने यौन शोषण और बलात्कार का आरोप लगाया है। कैरोल ने कोर्ट को बताया है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने मैनहट्टन में फिफ्थ एवेन्यू पर बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर के चेंजिंग रूम में उनके साथ बलात्कार किया था। उन्होंने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले महिलाओं के अंडर गार्मेंट्स दिखाकर उसे खरीदने के लिए मुझसे सलाह मांगी और फिर चेंजिंग रूम में मुझपर हमला कर दिया।

चेंजिंग रूम में घुसकर ट्रंप ने किया बलात्कार

ई. जीन कैरोल के वकील शॉन क्रॉली ने अदालत को बताया, "जिस क्षण डोनाल्ड ट्रंप चेंजिंग रूम (ड्रेसिंग रूम) अंदर घुसे थे, अचानक से सब कुछ बदल गया था। वे अजीब से आक्रामक नजर आ रहे थे और मुझपर हमला कर दिया और मेरे साथ बलात्कार किया।" इतना ही नहीं उन्होंने बाद में अपमानजनक टिप्पणियों के साथ मेरा मजाक उड़ाया।

केरौल ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक मुकदमे की सुनवाई कर रही एक अमेरिकी अदालत को ये बताया था, जिसपर डोनाल्ड ट्रम्प के वकील ने कहा कि ई. जीन कैरोल ने पहले दावा किया था कि वे खुद ही शुरुआती तर्कों में डोनाल्ड ट्रंप के पैसे और प्रसिद्धि से प्रेरित थीं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प को आज कई तरह के आरोपों को झेलना पड़ रहा है कई तरह की जांच का सामना करना पड़ रहा है।

नए कानून के आने के बाद कैरोल ने किया मुकदमा

ई. जीन कैरोल ने पहली बार 2019 में आरोप लगाया था और डोनाल्ड ट्रम्प पर मानहानि का मुकदमा किया था लेकिन बलात्कार के दावे को साबित करने में असमर्थ थीं। नवंबर 2022 में न्यूयॉर्क में प्रभावी होने वाले एक नए कानून के बाद, जिसने यौन उत्पीड़न के पीड़ितों को हमलों के दशकों बाद अपने कथित दुर्व्यवहारियों पर मुकदमा करने के लिए एक साल की अनुमति दी, तो कैरोल ने एक नया मुकदमा दायर किया जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प पर "जबरन बलात्कार और छेड़छाड़" करने का आरोप लगाया।

ट्रंप के चुनाव लड़ने में आ सकती है बाधा

मुकदमा हालांकि प्रकृति में आपराधिक नहीं है, लेकिन यह ऐसे समय में आया है जब डोनाल्ड ट्रम्प को कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जो उनके 2024 के दूसरे राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को खतरे में डाल सकता है।

बता दें कि कुछ हफ़्ते पहले, डोनाल्ड ट्रम्प को एक पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए चुपके से पैसे के भुगतान से संबंधित आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ा था। पूर्व राष्ट्रपति ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले किए गए भुगतान से संबंधित 34 मामलों में दोषी नहीं ठहराया गया है।

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement