Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डेल्टा एयरलाइंस की उड़ती फ्लाइट DL-446 के इंजन में लगी आग, लॉस एंजिलिस में आपात लैंडिंग; देखें VIDEO

डेल्टा एयरलाइंस की उड़ती फ्लाइट DL-446 के इंजन में लगी आग, लॉस एंजिलिस में आपात लैंडिंग; देखें VIDEO

डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-446 के इंजन में उड़ान भरते समय अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यह उड़ान लॉस एंजिलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) से अटलांटा के लिए रवाना हुई थी।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 20, 2025 10:40 am IST, Updated : Jul 20, 2025 10:49 am IST
लॉस एंजिलिस में विमान के इंजन में लगी आग का दृश्य। - India TV Hindi
Image Source : RT लॉस एंजिलिस में विमान के इंजन में लगी आग का दृश्य।

लॉस एंजिल्स: डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-446 के इंजन में उड़ान भरते समय अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आरटी की खबर के अनुसार यह उड़ान लॉस एंजिलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) से अटलांटा के लिए रवाना हुई थी। मगर सभी यात्रियों की जान उस समय खतरे में आ गई जब उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इसके बाएं इंजन में आग लग गई। यह विमान Boeing 767-400 था, जिसका पंजीकरण नंबर N836MH है।

आग की लपटें देख घबराए यात्री

जैसे ही विमान ने ऊंचाई पकड़ी...उसी दौरान ग्राउंड पर मौजूद लोगों ने इंजन से निकलती लपटों को देखा और उसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में इंजन से जोरदार चिंगारियां और आग की लपटें साफ़ देखी जा सकती हैं। आग लगते ही विमान की लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 

पायलट की तत्परता ने बचाई जान

आग की सूचना मिलते ही पायलट ने तुरंत ‘Mayday’ घोषित किया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित कर दिया। विमान को सुरक्षित रूप से मोड़कर वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई। नियंत्रित तरीके से उड़ान का रुख बदला गया। ताकि आपात लैंडिंग के लिए आवश्यक तैयारी की जा सके। इसके बाद विमान ने सावधानीपूर्वक रनवे पर लैंडिंग की, जिसके बाद आपातकालीन फायर एंड रेस्क्यू टीम ने तुरंत इंजन की आग को बुझा दिया। इस प्रकार पायलट की सतर्कता से विमान में सवार सभी 226 यात्रियों और 9 क्रू सदस्यों की जान बच गई। किसी को कोई चोट नहीं आई।

घटना की जांच शुरू

विमान के इंजन में आग कैसे लगी, इस बारे में अभी कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इसका पता लगाने के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यह डेल्टा एयरलाइंस के लिए इस वर्ष की दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें इंजन की तकनीकी खराबी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार विमान लगभग 25 साल पुराना है और इसमें दो GE CF6 इंजन लगे हैं।

लैंडिंग के बाद विमान को किया टोचन

कुछ यात्रियों ने बताया कि पायलट ने लैंडिंग से पहले सूचित किया था कि "फायर क्रू इंजन की आग पर नियंत्रण पा चुके हैं।" एक वायरल वीडियो में एक यात्री की प्रतिक्रिया सुनाई देती है: “Oh, look at that. Whoa!” लैंडिंग के बाद विमान को टैक्सी (टोचन) करके जांच के लिए अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement