Tuesday, February 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने TikTok को दी 75 दिनों की लाइफलाइन, गाजा में संघर्ष विराम पर जताया संदेह

डोनाल्ड ट्रंप ने TikTok को दी 75 दिनों की लाइफलाइन, गाजा में संघर्ष विराम पर जताया संदेह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक के संचालन को 75 दिन बढ़ाने संबंधी एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। ट्रंप ने इस बात पर भी संदेह जताया है कि इजरायल और हमास के बीच हुआ संघर्ष विराम ज्यादा समय तक कायम रहेगा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 21, 2025 9:30 IST, Updated : Jan 21, 2025 9:58 IST
डोनाल्ड ट्रंप
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में टिकटॉक की सेवाओं की बहाली बढ़ा दी है। उन्होंने इसे लेकर एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका में ‘टिकटॉक’ के 17 करोड़ यूजर्स हैं। चीन के स्वामित्व वाले शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक के संचालन को 75 दिनों तक बढ़ाया गया है। इस समयसीमा के दौरान ट्रंप एक ऐसे प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, जो करोड़ों अमेरिकियों की ओर से उपयोग किए जाने वाले प्लेटफॉर्म को प्रतिबंध से बचाएगा और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा भी करेगा।

क्या बोले ट्रंप

इजरायल-हमास संघर्ष विराम पर आश्वस्त नहीं ट्रंप

इतन ही नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हमास कमजोर हो गया है लेकिन उन्हें संदेह है कि इजरायल और हमास के बीच हुआ संघर्ष विराम ज्यादा समय तक कायम रहेगा। ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं इसको (संघर्ष विराम को) लेकर आश्वस्त नहीं हूं। यह हमारा युद्ध नहीं है, उनका युद्ध है।’’ गाजा को ‘भीषण तबाही वाला स्थान’ बताते हुए ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन गाजा के पुनर्निर्माण में मदद कर सकता है। गाजा की भौगोलिक स्थिति का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘इसमें (गाजा) कुछ बेहतरीन किया जा सकता है।

एक्शन में ट्रंप

इतना ही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सत्ता पर काबिज होते ही कई बड़े फैसले भी लिए हैं। उन्होंने पिछले राष्ट्रपति जो बाइडेन के बहुत से फैसलों को पलट दिया है। ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन की ओर से लिए गए फैसलों को उलटने के लिए 78 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इन सभी फैसलों में कुछ बेहद अहम हैं। ट्रंप ने सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम के कल्चर को खत्म कर दिया है। कैपिटल हिल दंगों के लिए जेल में बंद 1500 लोगों को माफ कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में नजर आई नए भारत की झलक, पहली पंक्ति में दिखे जयशंकर; पीछे बैठे जापानी विदेश मंत्री

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही रूस-यूक्रेन जंग को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें अब क्या कहा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement