Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने की तीन शादी, जानें पत्नियों के बारे में, उनके बच्चे कितने हैं?

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने की तीन शादी, जानें पत्नियों के बारे में, उनके बच्चे कितने हैं?

US Election Result: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया है। आइए जानते हैं ट्रंप के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 06, 2024 14:28 IST, Updated : Nov 07, 2024 7:12 IST
डोनाल्ड ट्रंप का जीवन।- India TV Hindi
Image Source : PTI डोनाल्ड ट्रंप का जीवन।

US Election Result: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजे साफ हो चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हरा कर इतिहास रच दिया है। साल 2016 में भी राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप का राजनीतिक जीवन काफी उथल-पुथल और विवादों से भरा रहा है। उनके राजनीतिक जीवन को तो सब जानते हैं, इसलिए आज हम आपको उनके निजी जीवन के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक कुल तीन शादियां की हैं। आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में सबकुछ।

इवाना से की पहली शादी

डोनाल्ड ट्रंप का जन्म न्यूयॉर्क में 14 जून 1946 को एक काफी अमीर परिवार में हुआ था। ट्रंप की पहली पत्नी का नाम इवाना था। दोनों की मुलाकात पहली बार साल 1976 में हुई थी और इसी साल दोनों ने शादी की। इवाना चेकोस्‍लोवाकिया मूल की थीं अमेरिका आ गई थीं। तब ट्रंप भी अपना कारोबार खड़ा कर रहे थे। ट्रंप और इवाना के तीन बच्चे हुए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक ट्रंप। ट्रंप और इवाना की शादी एक दशक से ज्यादा समय तक चली। हालांकि, मॉडल मार्ला मेपल्स और ट्रम्प के अफेयर के बारे में पता लगने के बाद दोनों की शादी में दरार आ गई। साल 1990 में ट्रंप और इवाना का तलाक हो गया। जुलाई 2022 में इवाना का निधन हो गया।

मेपल्स से की दूसरी शादी

अपनी पहली पत्नी इवाना से अलग होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मॉडल मार्ला मेपल्स से शादी कर ली। दोनों की शादी करीब 3 साल तक चली। साल 1993 में डोनाल्ड ट्रंप और मार्ला मेपल्स की एक बेटी हुई जिसका नाम कपल दोनों ने टिफनी रखा। हालांक, साल 1997 के मई महीने के आते-आते डोनाल्ड ट्रंप और मार्ला मेपल्स का तलाक हो गया।

मेलानिया से की तीसरी शादी

मॉडल मार्ला मेपल्स से अलग होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ज्यादा दिनों तक अकेले नहीं रह सके। मॉडल मेलानिया उस वक्त फैशन जगत में काफी मशहूर हो चुकी थीं। एक पार्टी के दौरान ट्रंप और मेलानिया की मुलाकात हुई। तब मेलानिया 28 साल की थीं और डोनाल्ड ट्रंप 52 साल के। इसके बाद काफी सालों तक ट्रंप और मेलानिया का अफेयर चलता रहा साल 2005 के जनवरी महीने में ट्रंप और मेलानिया ने शादी कर ली। ट्रंप और मेलानिया का एक बेटा है, जिसका नाम बैरन ट्रंप है।

ये भी पढ़ें- US Election Result: जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पहला भाषण, बोले- मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, जानें उनका निजी और राजनीतिक जीवन का सफर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement