Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. "24 घंटे में किया था रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने का वादा, मगर बीत गए 54 दिन"?...पढ़ें ट्रंप का जवाब

"24 घंटे में किया था रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने का वादा, मगर बीत गए 54 दिन"?...पढ़ें ट्रंप का जवाब

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब ये पूछा गया कि 24 घंटे में जंग को खत्म करवाने के उनके वादे का क्या हुआ, जबकि अब 54 दिन बीत गए हैं। इस राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अंदाज में जवाब दिया। आइये आपको उनका जवाब पढ़वाते हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 15, 2025 12:31 IST, Updated : Mar 15, 2025 12:31 IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वेस्ट पाम बीच: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पद संभालने से पहले कई बार वादा किया था कि वह अगर सत्ता में आते हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध को सिर्फ 24 घंटे में खत्म करवा देंगे। मगर अब 54 दिन बीत चुके हैं और अभी तक रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म नहीं हुआ है। यह बात अलग है कि रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर वार्ता चल रही है। इस सवाल के जवाब देना राष्ट्रपति ट्रंप के लिए कितना मुश्किल रहा होगा, इसका अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं। मगर ट्रंप ने इस सवाल का जवाब अपने अंदाज में दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे के भीतर सुलझा सकते हैं, लेकिन उनका यह कथन ‘‘थोड़ा व्यंग्यात्मक’’ था। ‘फुल मेजर’ टेलीविजन कार्यक्रम के लिए एक साक्षात्कार के दौरान उनसे पूछा गया कि उनके प्रशासन को सत्ता संभाले 54 दिन हो चुके हैं, लेकिन युद्ध का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। रविवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम से पूर्व जारी क्लिप में ट्रंप ने कहा, ‘‘जब मैंने यह कहा था, तो मैं थोड़ा व्यंग्यात्मक था। मेरा मतलब यह था कि मैं इस युद्ध को समाप्त कराना चाहता हूं और मुझे लगता है कि मैं सफल हो जाऊंगा।’’

पुतिन को लेकर ट्रंप ने दी राय

ट्रंप के इस बयान को एक दुर्लभ स्वीकारोक्ति माना जा रहा है क्योंकि वह अकसर बढ़ा-चढ़ाकर दावे करने के लिए जाने जाते हैं। सीएनएन टाउन हॉल में मई 2023 को ट्रंप ने कहा था, ‘‘रूसी और यूक्रेनी लोग मर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि यह सब बंद हो और मैं इसे 24 घंटे में बंद करवा दूंगा।’’ तत्कालीन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ सितंबर में बहस के दौरान ट्रंप ने फिर दोहराया था, ‘‘अगर मैं जीतता हूं तो मैं दोनों पक्षों से बात करूंगा और उन्हें एक साथ लाऊंगा।’’ इस बीच, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस सप्ताह अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम पर चर्चा के लिए मॉस्को पहुंचे।

साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा गया कि यदि पुतिन युद्धविराम के लिए राजी नहीं होते हैं तो उनकी योजना क्या होगी? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘यह दुनिया के लिए बुरी खबर होगी क्योंकि बहुत से लोग मारे जा रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वह मान जाएंगे। मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं और मेरा विश्वास है कि वह सहमत होंगे।’ (एपी)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement