Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में जिन 121 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, वहां किस पार्टी का कब्जा? देखें पूरी लिस्ट

बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में जिन 121 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, वहां किस पार्टी का कब्जा? देखें पूरी लिस्ट

बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा। नामांकन 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Oct 08, 2025 02:19 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 02:28 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। 243 सदस्यीय विधानसभा में 7.4 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। पहले चरण के लिए नामांकन 10 अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। जबकि 17 अक्तूबर को नामांकन फाइल करने की आखिरी तारीख है। पहले चरण में 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिन 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे वहां पिछले चुनाव में कौन सी पार्टी जीती थी। आइए जानते हैं। 

भाजपा के पास हैं ये सीटें

सहरसा, दरभंगा, हायाघाट, केवटी, जाले, औराई, बरूराज, पारू, बरौली, गोपालगंज, दरौंदा, तरैया, गोरिटाकोठी, छपरा, अमनौर, हाजीपुर, लालगंज, पातेपुर (एससी), मोहिउद्दीननगर, रोसड़ा (एससी), बछवारा, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, बिहारशरीफ, बाद, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, बड़हरा, आरा।

जेडीयू के पास हैं ये सीटें

आलमनगर, बिहारीगंज, सोनवर्षा (एससी), महिषी, कुशेश्वरस्थान (एससी), बेनीपुर, बहादुरपुर, सकरा (एससी), कुचायकोट, भोरे (एसी), वैशाली, कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, सरायरंजन, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, बरबीघा, अस्थावां, राजगीर (एससी), हिलसा, नालंदा और हरनौत।

वीआईपी के पास हैं ये सीटें

गौड़ाबौराम, अलीनगर, बोचहा (एससी) और साहेबगंज।

कांग्रेस के पास हैं ये सीटें

मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, राजापाकर (एससी), खगड़िया, जमालपुर, बिक्रम, बक्सर और राजपुर (एससी)।

आरजेडी के पास हैं ये सीटें

सिंघेश्वर (एससी), हथुआ, मधेपुरा, सिमरी बख्तियारपुर, दरभंगा (ग्रामीण), गायघाट, कुढ़नी, मीनापुर, कांटी, बैकुंठपुर, सीवान, रघुनाथपुर, बड़हरिया, एकमा, बनियापुर, मढ़ौरा, गड़खा (एससी), परसा, सोनपुर, महुआ, राघोपुर, महनार, चेरिया बरियारपुर, साहेबपुर कमाल, अलौली (एससी), सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, इस्लामपुर, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा, दानापुर, मनेर, मसौढ़ी (एससी), संदेश, जगदीशपुर, ब्रहमपुर, शाहपुर, समस्तीपुर, ऊजियारपुर, मोरव और हसनपुर।

माले के पास हैं ये सीटें

जीरादेई, दरौली, फुलवारी (एससी), पालीगंज, अगियांव (एससी), तरारी और डुमरांव ।

भाकपा के पास हैं ये सीटें

तेघड़ा और बखरी।

माकपा के पास हैं ये सीटें

मांझी और विभूतिपुर।

लोजपा के पास हैं ये सीट

मटिहानी

बता दें कि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर को शुरू हो जाएगी। जबकि नामांकन फाइल करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement