Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में कुरकुरे खाने की कीमत दोस्त को जान देकर चुकानी पड़ी, 5 रुपये के लिए मार डाला

बिहार में कुरकुरे खाने की कीमत दोस्त को जान देकर चुकानी पड़ी, 5 रुपये के लिए मार डाला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और आरोपी के काले रंग की शर्ट को जब्त कर लिया है। आरोपी यही शर्ट घटना के समय पहना था, जिस पर खून का धब्बा लगा हुआ था, जिसे उसने घर पहुंचने पर धो दिया गया था।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Aug 07, 2024 10:54 IST, Updated : Aug 07, 2024 10:55 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

गोपालगंजः दोस्त के पैसे से पांच रुपए की कुरकुरे खाने की कीमत किसी दोस्त को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी। यह वारदात बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस का दावा है कि पांच रुपए के कुरकुरे खाने में हुए विवाद में एक किशोर ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। 

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चार अगस्त को ऑफिसर कॉलोनी के पास सावन कुमार उर्फ अश्विनी कुमार सोनी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए दावा किया कि पांच रुपये के कुरकुरे खाने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त कृतिमान कुमार को हिरासत में लिया है।

 कुरकुरे खाने को लेकर हुआ विवाद 

गोपालगंज (सदर) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि सावन कुमार रविवार की रात अपने दोस्त कृतिमान के पास गया था। कृतिमान ने पांच रुपये वाली कुरकुरे खरीदने के लिए सावन को 20 रुपये दिये, लेकिन सावन रास्ते में ही कुरकुरे खा गया। जब वह कृतिमान के पास पहुंचा, तो कुरकुरे खाने को लेकर विवाद हो गया।

अन्य दोस्तों ने बीच-बचाव कर विवाद उस समय सुलझा दिया गया। इसके बाद कुछ देर के बाद सावन कुमार सोनी वहां से घर अपने घर जाने लगा। इसके बाद कृतिमान ने फिर कॉल कर सावन को ऑफिसर कॉलोनी के पास बुलाया। सावन के आते ही उसने उस पर चाकू से वार कर दिया। इससे सावन की मौत हो गई।

पुलिस का दावा आरोपी के खिलाफ मिले सबूत

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और आरोपी के काले रंग की शर्ट को जब्त कर लिया है। आरोपी यही शर्ट घटना के समय पहना था, जिस पर खून का धब्बा लगा हुआ था, जिसे उसने घर पहुंचने पर धो दिया गया था। पुलिस का दावा है कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं।

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement