Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. UPSC टॉप करने वाले IAS शुभम कुमार ने रचाई शादी, सामने आया VIDEO, जानें कौन हैं दुल्हन

UPSC टॉप करने वाले IAS शुभम कुमार ने रचाई शादी, सामने आया VIDEO, जानें कौन हैं दुल्हन

यूपीएससी टॉपर और आईएएस शुभम कुमार ने पटना में शादी कर ली है। ये शादी एक जून 2025 को हुई। उनकी पत्नी भी अधिकारी हैं और टॉपर रही हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 02, 2025 04:58 pm IST, Updated : Jun 02, 2025 05:01 pm IST
IAS Shubham Kumar and IRS Priyangi Mehta- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV IAS शुभम कुमार और उनकी पत्नी प्रियांगी मेहता

पटना: UPSC 2020 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाले टॉपर शुभम कुमार ने पटना में शादी कर ली है। ये शादी समारोह 1 जून 2025 को हुआ। बता दें कि शुभम कुमार वर्तमान में IAS अधिकारी हैं और ऑल इंडिया रैंक वन लाने की वजह से देशभर में लोग उन्हें जानते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर शुभम कुमार को सम्मानित किया था।

कौन हैं शुभम कुमार की पत्नी?

IAS शुभम कुमार की पत्नी IRS अधिकारी हैं। उनका नाम प्रियांगी मेहता है। प्रियांगी पटना सिटी के संदलपुर की निवासी हैं। उन्होंने BHU (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय)से अपना ग्रेजुएशन किया है। 68वीं BPSC परीक्षा में फर्स्ट रैंक टॉप करने के बाद उन्होंने UPSC 2021 में भी सफलता पाई और IRS (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) अधिकारी बनीं। उन्हें UPSC में 261वीं रैंक मिली थीं।

शुभम कुमार का क्या है बैकग्राउंड?

IAS शुभम कुमार, बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वर्ष 2021 में जब UPSC का रिजल्ट आया तो उन्होंने टॉप करके देशभर में नाम कमाया। फिलहाल वह बिहार कैडर में IAS हैं और वर्तमान में बिहार के भागलपुर नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वह पटना के बाढ़ के SDO भी रह चुके हैं।

शुभम ने 2018 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी लेकिन उनका पहला प्रयास (2018) असफल रहा था। 2019 में, उन्होंने 290वीं रैंक हासिल की और 2020 में AIR 1 हासिल की। जब शुभम कुमार ने यूपीएससी टॉप किया था तब उनके पिता देवानंद सिंह, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर थे। मीडिया को इंटरव्यू देते समय वो भावुक हो गए थे। शुभम के दादा भी एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये शादी 

जैसे ही इस अधिकारी कपल की शादी की तस्वीरें सामने आईं तो वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लोगों ने न केवल उनकी शिक्षा और सफलता को सराहा, बल्कि यह भी कहा कि जहां संघर्ष और समर्पण एक जैसे हों, वहां रिश्ते सिर्फ मजबूत नहीं, प्रेरणादायक होते हैं। इस शादी समारोह की बिहार में खूब चर्चा हो रही है। (इनपुट: पटना से बिट्टू कुमार)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement