Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तेज प्रताप यादव को RJD से निकाले जाने पर प्रशांत किशोर बोले, 'तेजस्वी CM फेस न हों तो हम पूरा समर्थन देंगे'

तेज प्रताप यादव को RJD से निकाले जाने पर प्रशांत किशोर बोले, 'तेजस्वी CM फेस न हों तो हम पूरा समर्थन देंगे'

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर तेजस्वी के अलावा किसी और यादव नेता को आरजेडी सीएम फेस के रूप में सामने लाती है तो जन सुराज पार्टी पूरा अभियान खत्म करके आरजेडी का साथ देगी।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 25, 2025 20:29 IST, Updated : May 25, 2025 20:29 IST
Prashant Kishor
Image Source : PTI प्रशांत किशोर

राष्ट्रीय जनता दल के मुख्यिा लालू प्रसाद यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है। इसके साथ ही बिहार में सियासत शुरू हो गई है। इस घटना को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर आरजेडी तेजस्वी के अलावा किसी दूसरे नेता को सीएम फेस बनाती है तो वह आरजेडी को पूरा समर्थन देंगे और अपना अभियान खत्म कर देंगे। वहीं, नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं, उनको ढांक तोप कर रखा गया है। 

तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव किसको परिवार से निकल रहे हैं, किसको परिवार में रख रहे हैं, इससे बिहार का क्या लेना देना है। उन्होंने आगे कहा कि क्या लालू यादव ने ऐसा कहा है कि बिहार के किसी दूसरे यादव को नेता बना देंगे। लालू यादव सिर्फ चाहते हैं कि तेजस्वी यादव भी बिहार के मुखिया बनें। उन्होंने आगे कहा कि अगर राष्ट्रीय जनता किसी दूसरे यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दे तो जनसुराज उनके समर्थन में खड़ा हो जाएगा।

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में इसलिए शामिल नहीं हुए, क्योंकि वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं, उनको ढांक तोप कर सुरक्षा में रखा गया है। वह डर के मारे नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए। नीतीश कुमार अगर वहां जाते तो दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करना पड़ता और देश की मीडिया देखती कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि देश के गरीब राज्य के मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होते हैं, लेकिन एनडीए की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं कि उनकी पार्टी को दो सीट कम या ज्यादा न मिलें। उन्होंने कहा कि चुनाव तक भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर रखना चाहती है, उनको पता है कि अगर नहीं बना कर रखेंगे तो वह भाग कर उधर चले जाएंगे और केंद्र में 12 सांसद का समर्थन भी है। प्रशांत किशोर ने कहा "नवंबर में बिहार का निजाम बदलने वाला है, नया मुख्यमंत्री बनने वाला है। बिहार में किसी को सिपाही बना है तो उसको फिजिकल टेस्ट देना है। शिक्षक बनना है तो मेडिकल टेस्ट देना है, लेकिन बिहार के मुखिया को न शारीरिक जांच करानी है, न मानसिक जांच करानी है। उनको अपना नाम पता भी याद नहीं। कहीं स्टेज पर महिलाओं को पकड़ लेते हैं तो कभी राष्ट्रगान के समय ताली बजाने लगते हैं।"

पप्पू यादव बोले- तेज प्रताप ने प्यार का इजहार किया

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लालू यादव द्वारा बड़े पुत्र को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेज प्रताप ने अपने प्यार का सच्चे दिल से इजहार किया है। मैं उसके प्यार को सलाम करता हूं, लेकिन लालू यादव बलात्कार में लिप्त पार्टी के नेताओं के घर जाते-आते रहते है। उन्हें तो पार्टी से नहीं निकाला। पार्टी की साख बचाने के लिए लालू यादव क्या निर्णय लेते है वही समझें।

केसी त्यागी का बयान 

केसी त्यागी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने किसी वैचारिक मतभेद वजह से तेज प्रताप को पार्टी से बाहर नहीं किया बल्कि उसके चरित्र की वजह से बाहर किया है। जो आदमी निजी जीवन में चरित्रहीन और करप्ट होता है वो राजनैतिक जीवन में सही नहीं जो सकता। लालू के लिए ये बड़ा सेटबैक है, उनके परिवार में अंदरूनी बहुत झगड़े हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement