Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

कारों की बिक्री जुलाई में 17 फीसदी बढ़ी: सियाम

नई दिल्ली। घरेलू कंपनियों की कारों की बिक्री जुलाई में साल-दर-साल आधार पर 17.47 फीसदी अधिक 1,62,022 रही। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आंकड़े में दी गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) के

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: August 11, 2015 12:11 IST
जुलाई में कार और...- India TV Hindi
जुलाई में कार और स्कूटर की बिक्री बढ़ी, बाइक्स की गिरी

नई दिल्ली। घरेलू कंपनियों की कारों की बिक्री जुलाई में साल-दर-साल आधार पर 17.47 फीसदी अधिक 1,62,022 रही। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आंकड़े में दी गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्च र्स (सियाम) के आंकड़े के मुताबिक, यात्री वाहनों की बिक्री 11.43 फीसदी बढ़कर 2,22,368 रही। इस खंड में कार, उपयोगिता वाहन और वैन शामिल हैं। 

उपयोगिता वाहनों की बिक्री 0.37 फीसदी बढ़कर 45,191 रही। वैन की बिक्री हालांकि 8.80 फीसदी घटकर 15,155 रही। आर्थिक गतिविधियों का परिचायक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 8.41 फीसदी बढ़ी। जुलाई में इस खंड में 51,795 वाहन बिके। तिपहिया वाहनों की बिक्री 12.26 फीसदी घटकर 45,151 रही। दोपहिया वाहनों की बिक्री 0.14 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 13,00,457 रही।


स्कूटरों की बिक्री जुलाई में 15.36 फीसदी बढ़कर 4,32,262 रही, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 6.36 फीसदी घटकर 8,08,332 रही।
पिछले महीने में निर्यात 6.94 फीसदी बढ़कर 3,44,906 वाहनों का हुआ। समस्त वाहनों की बिक्री जुलाई में 1.39 फीसदी बढ़कर 16,19,771 रही।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement