Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

बांग्लादेश में मिली क्लीन चिट तो केरल में लग गया मैगी पर बैन

नई दिल्ली: नेस्ले के नूडल्स के लिए बांग्लादेश से अच्छी खबर आई है लेकिन अपने देश के केरल राज्य में मैगी मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। हाल ही में पंजाब और तेलंगाना में

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: June 03, 2015 14:52 IST
बांग्लादेश में मिली...- India TV Hindi
बांग्लादेश में मिली क्लीन चिट तो केरल में लग गया मैगी पर बैन

नई दिल्ली: नेस्ले के नूडल्स के लिए बांग्लादेश से अच्छी खबर आई है लेकिन अपने देश के केरल राज्य में मैगी मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। हाल ही में पंजाब और तेलंगाना में भी मैगी के नूडल्स सैंपल की जांच के आदेश दिए गए हैं। अब सिर्फ भारत ही नहीं तमाम मुल्कों में मैगी के सैंपल की जांच की जा रही है।

बांग्लादेश के खाद्य प्राधिकरण ने नूडल्स के पांच ब्रांडों में कोई भी तत्व खतरे की सीमा से अधिक नहीं पाया है। इन पांच ब्रांडों में नेस्ले का मैगी भी शामिल है। लेकिन नेस्ले के मिल्क पाउडर में जिंदा लार्वा और घुन मिलने की बात सामने आने के बाद केरल में स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन ने राज्य भर में मैगी न बेचने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इसके पहले लेड कंटेंट मिलने के कारण मैगी पहले ही मुश्किलों में फंस चुकी है।

केरल में क्या हुआ-

कोयंबटूर के पुलियाकुलम के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर के. प्रेम अनंत ने अपने जुड़वा बच्चों के लिए नेस्ले का NAN PRO 3 मिल्क पाउडर का पैकेट खरीदा था। उन्होंने जब पैकेट खोला तो उससे कुछ लार्वा निकले। इस लार्वा युक्त मिल्क पाउडर को खाने के बाद बच्चे को स्किन एलर्जी हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती तक कराना पड़ गया। इसके बाद अनंत ने इसकी शिकायत भी कंपनी में दर्ज कराई।

बांग्लादेश में क्या हुआ-

बांग्लादेश के खाद्य प्राधिकरण ने नूडल्स के पांच ब्रांडों की जांच की। उन्होंने जांच में किसी भी तत्व को खतरे की सीमा से अधिक नहीं पाया। इन ब्रांडों में नेस्ले की मैगी भी शामिल थी। बांग्लादेश मानक एवं परीक्षण संस्थान (बीएसटीआई) के प्रमाणन प्रकोष्ठ के निदेशक कमल प्रसाद दास ने मंगलवार को कहा, "हमने मैगी सहित पांच कंपनियों के नूडल की जांच की है।हमने उनमें कोई भी तत्व खतरनाक स्तर पर नहीं पाया।"  

अमिताभ, प्रीति और माधुरी हो सकते हैं गिरफ्तार-

मैगी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मैगी नूडल्स का प्रचार करने वाले इसके पूर्व ब्रांड एंबेस्डर पर भी गाज गिर सकती है। पीटीआई के हवाले से आई खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत ने इसके तीन ब्रांड एंबेस्डर अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा और माधुरी दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट का यह भी कहना है कि अगर जरूरत पड़े तो इन्हें गिरफ्तार भी किया जाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement