Friday, May 10, 2024
Advertisement

इन 5 तरीकों से जाने WhatsApp पर आपको किसने किया BLOCK

नई दिल्ली: ऑफिस में आपका बॉस हो या फिर कोई करीबी, तकनीक अब जरूरी मेल से लेकर फीमेल दोस्त से चैटिंग तक को WhatsApp पर खींच लाई है। लेकिन कहते हैं न कि कभी-कभी तकनीक

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: August 10, 2015 9:22 IST
WhatsApp पर आपको किसने किया...- India TV Hindi
WhatsApp पर आपको किसने किया BLOCK, झट से जाने

नई दिल्ली: ऑफिस में आपका बॉस हो या फिर कोई करीबी, तकनीक अब जरूरी मेल से लेकर फीमेल दोस्त से चैटिंग तक को WhatsApp पर खींच लाई है। लेकिन कहते हैं न कि कभी-कभी तकनीक अपने साथ कुछ बुराइयां भी समेटे होती है। WhatsApp बेशक आजकल हर वर्ग में ट्रेंड करता है, लेकिन यही ट्रेंडिग ऐप अक्सर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। परेशानी यह होती है कि कुछ लोग दिन रात इस ऐप पर ऑनलाइन रहते हैं और हमेशा कुछ न कुछ टाइप करते रहते हैं, बात यहीं खत्म नहीं होते ऐसे लोग अपने मैसेज पर बराबर रिप्लाई भी चाहते हैं..अब हर कोई तो ऐसा नहीं होता, लिहाजा कुछ लोग अपने ऐसे अनचाहे मित्रों या करीबियों को BLOCK कर देते है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ लोग परेशान होकर किसी को BLOCK करते है, कभी कभी किसी को सताने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हम अपनी खबर में आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आपको कौन सता रहा है और कौन है जिसने आपको WhatsApp पर BLOCK कर दिया है। सिर्फ पांच तरीकों से जाने WhatsApp पर आपको किसने BLOCK कर दिया।

(यह भी पढ़ें- क्या Whatsapp में भी आएगा Like और Unlike का फीचर)

1. अगर किसी ने आपको BLOCK कर रखा है तो आप उसके प्रोफाइल पर Last seen नहीं दिखेगा। यह सिर्फ उस स्थिति में संभव है जब उस व्यक्ति ने अपना Last seen ऑन करा हुआ हो।

आगे की स्लाइड में जानिए और तरीकें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement