Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. RS7 खरीदने वाले सलमान पहले भारतीय बने

RS7 खरीदने वाले सलमान पहले भारतीय बने

नई दिल्ली: मशहूर जर्मन लक्जरी कार निमार्ता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी प्रसिद्ध स्पोर्टी कार RS7 स्पोर्टबैक का नया वर्जन सोमवार को लांच किया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत मुंबई और दिल्ली

India TV Business Desk
Published : May 12, 2015 02:08 pm IST, Updated : May 13, 2015 02:43 pm IST
लॉन्च होते ही सलमान ने...- India TV Hindi
लॉन्च होते ही सलमान ने खरीदी ऑडी RS 7, जानिए क्या है खासियतें

नई दिल्ली: मशहूर जर्मन लक्जरी कार निमार्ता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी प्रसिद्ध स्पोर्टी कार RS7 स्पोर्टबैक का नया वर्जन सोमवार को लांच किया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत मुंबई और दिल्ली में 14,020,750 रुपए है। सलमान खान ने लॉन्चिंग के तुरंत बाद यह कार खरीद ली है। RS7 खरीदने वाले सलमान पहले भारतीय बन गए हैं।

RS7 को बनाया है और स्टाइलिस्ट

RS7 के स्टाइल में काफी बदलाव किया है जिसमें रिडिजाइन बम्पर, नई हनीक्रोम सिंगल फ्रेम ग्रिल और उस पर लगा कंपनी का बेज शामिल हैं। इस फेसलिफ्ट के अपडेटेड फीचर्स में कार्बन, मेट एल्यूमिनियम और ग्लोसी ब्लैक सहित 3 फ्रंट पैकेज को शामिल किया गया है। मैट्रिक्स एलईडी हैडलैंप सिस्टम (ऑप्शनल) भी लगाया है। साथ ही साथ फ्रंट एलईडी डिजाइन, स्टैण्डर्ड टर्न इंडिकेटर्स और टेल लाइट्स लगाकर इसे ज़रा हटकर लुक दी गई है।

इसके शानदीर इंटीरियर की बात करें तो नए एयर कॉन कंट्रोल और पैडल शिफ्र्ट्स तथा मल्टी मिडिया इंटरफेस प्लस इंफोटेन्मेंट सिस्टम (ऑप्शनल) के साथ नया एनवीडिया ग्राफिक प्रोसेसर भी दिया गया है।

अगली स्लाइड में जानिए क्या है इसकी खासियतें...

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement