Monday, June 03, 2024
Advertisement

ग्रीस में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, ATM से 60 यूरो से ज्यादा निकालने पर रोक

एथेंस: इस समय  ग्रीस पर वित्तीय संकट गहरा गया है। प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने 6 जुलाई तक सभी बैंकों को बंद रखने को कहा है और एटीएम से एक दिन में सिर्फ  60 यूरो (

Agency
Updated on: June 29, 2015 17:11 IST
ग्रीस में 7 दिन बंद...- India TV Hindi
ग्रीस में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, ATM से केनल 60 यूरो ही निकाल पाएगें

एथेंस: इस समय  ग्रीस पर वित्तीय संकट गहरा गया है। प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने 6 जुलाई तक सभी बैंकों को बंद रखने को कहा है और एटीएम से एक दिन में सिर्फ  60 यूरो ( करीब 4254.67 रुपए)  ही निकाल पाएगें। 30 जून तक ग्रीस को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को डेढ़ अरब यूरो (करीब 12 हजार करोड़ रुपए) का कर्ज चुकाना है। अगर ग्रीस नही चुका पाया तो वह यूरो जोन से बाहर हो सकता है। जिसका असर यूरोप समेत विश्व की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है।

ग्रीस सरकार ने फॉरेन ट्रांसफर पर भी रोक लगा दी गई है। अगर किसी को पैसे भेजने भी हों, तो इसके लिए उन्हें सरकार से इजाजत लेनी होगी। ग्रीस के एटीएम बूथों के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई हैं। यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने भी ग्रीस की बैंकिंग सिस्टम को इमरजेंसी फंड देने से मना कर दिया है।

हालांकि प्रधानमंत्री सिप्रास ने ट्वीट कर नागरिकों को भरोसा दिलाया है बैंक में उनकी जमा पूंजी के अलावा सैलरी और पेंशन की रकम बिल्कुल सुरक्षित है।इधर लोगों को डर है कि उन्हें उनके पैसे निकालने से अगर रोक दिया जाएगा या उनकी यूरो करंसी ड्रॉक्मा में बदल दी जाती है, तो उसकी कोई कीमत नहीं रह जाएगी। भारत के एक रुपए के बराबर 4.78 ग्रीक ड्रॉक्मा होता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement