Monday, April 29, 2024
Advertisement

Vodafone ने पेश किया ‘ऑल इन वन’ रोमिंग पैक

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने खासतौर पर दिल्ली और NCR सर्किल में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘ऑल इन वन’ रोमिंग पैक पेश किया है जिसमें एक एकल रीचार्ज में लोकल टॉक टाइम,

Agency Agency
Updated on: September 16, 2015 19:39 IST
Vodafone ने पेश किया ‘ऑल इन...- India TV Hindi
Vodafone ने पेश किया ‘ऑल इन वन’ रोमिंग पैक

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने खासतौर पर दिल्ली और NCR सर्किल में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ‘ऑल इन वन’ रोमिंग पैक पेश किया है जिसमें एक एकल रीचार्ज में लोकल टॉक टाइम, STD, इनकमिंग व आउटगोइंग मिनट शामिल हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पैक के साथ कंपनी के ग्राहक देश में कहीं भी यात्रा करते समय लोकल टॉकटाइम का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी के दिल्ली-एनसीआर के ग्राहक ‘बढ़ी हुई वैधता’पैक लेकर अपने करीबी लोगों के संपर्क में बने रह सकते हैं। इसके तहत 66 रपए के टाप अप पर 95 मिनट का रोमिंग शुल्क मुक्त टाक टाइम मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिन रहेगी। इसी तरह 156 रपए पर 230 मिनट फ्री रोमिंग काल सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने इसकी वैधता बढाने की योजना भी पेश की है।

वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख (दिल्ली) अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, ‘ वोडाफोन के आंतरिक विश्लेषण से पता चला कि दिल्ली व एनसीआर के औसतन 30 प्रतिशत प्रीपेड ग्राहक त्यौहारी सीजन में यात्रा पर होते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने यह पेशकश की है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement