Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. इस मंदिर में भूत भी करते हैं शिव की साधना, वनवास के दौरान भगवान राम ने की थी स्थापना

इस मंदिर में भूत भी करते हैं शिव की साधना, वनवास के दौरान भगवान राम ने की थी स्थापना

छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में शिव जी का एक ऐसा मंदिर है जो रामायण काल से ही मौजूद है। ऐसी मान्यता है कि यहां भगवान शिव की श्री राम ने स्थापना की थी और इस मंदिर में इंसानों के साथ-साथ भूत भी महादेव की आराधना करते हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jan 18, 2024 19:42 IST, Updated : Jan 18, 2024 20:13 IST
shiv temple- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV एमसीबी जिले के भरतपुर ब्लॉक में है प्राचीन शिव मंदिर

छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के भरतपुर ब्लॉक मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर ग्राम पंचायत घघरा में एक प्राचीन शिव मंदिर है। 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान श्रीराम का जब छत्तीसगढ़ में प्रवेश हुआ था तो उन्होंने घाघरा में शिव मंदिर की स्थापना की थी। भगवान राम ने पत्थरों से मंदिर बनाकर वहां पर शिवलिंग की स्थापना की और शिव की आराधना की थी। यह प्राचीन शिव मंदिर राम वन गमन पथ सीतामढ़ी हरचौका से 40 किलोमीटर दूर है। यहां गांव वालों की मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान श्री राम अपने भाई लक्ष्मण और माता सीता के साथ 1 रात और 2 दिन यहां आकर रुके थे और उनके द्वारा ही यहां पर तीन शिवलिंग की स्थापना की गई थी। आस्था के कारण पूरे साल यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं।

कैसा है ये प्राचीन शिव मंदिर?

जैसे कि पुराणों में भी माना गया है कि मंदिर का निर्माण पत्थरों को काट कर किया गया है। करीब 50 फीट ऊंचे इस मंदिर के निर्माण में बड़े-बड़े पत्थरों को एक के उपर एक रखकर बनाया गया है। यहीं नहीं मंदिर के हर पत्थर में कई कलाकृतियां और भगवान की प्रतिमाएं बनी हुई हैं। साथ ही मंदिर के अंदर शिवलिंग स्थापित है। भगवान श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण वनवास के दौरान इसी रास्ते से गुजरे थे। हालांकि सन 1858 में भूकंप आने के कारण मंदिर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। मंदिर के आस-पास कई बड़े पत्थरों में गणेश व चक्र समेत कई तरह की धार्मिक कलाकृतियां उकेरी गई हैं, जो जीर्णशीर्ण अवस्था में बिखरी पड़ी हैं। इतनी दुर्लभ कलाकृतियों को पुरातत्व विभाग अभी तक सहेज कर रखने में नाकाम साबित हुआ है, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।

क्यों कहते हैं भूतनाथ मंदिर

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में कई ऐसी ऐतिहासिक जगह हैं, जहां भगवान श्री राम द्वारा ऐसे अद्भुत मंदिर का निर्माण हुआ है। इन मंदिरों में सीमेंट और रेत की आवश्यकता नहीं पड़ी, सिर्फ पत्थरों से ही पुरे मंदिर को खड़ा कर दिया गया और वहां एक छोटे शिवलिंग की स्थापना की गई। आज गांव वाले इस मंदिर को अपने इष्ट देवता मानकर पूजा पाठ करते हैं। घाघरा के ही पुजारी श्री रामचंद्र शरण जी महाराज का कहना है कि यह मंदिर भगवान शिव भूतनाथ, जो हमारे भूतनाथ होते हैं, उनके जो गढ़ होते हैं, भूतों के भी साधना होती है। इंसानों को भी साधना होती है, जीव-निर्जीव सब हमारे भगवान शिव की आराधना करते हैं, भूत भी साधना करते हैं। ऐसा ही एक मंदिर का निर्माण घाघरा के भूमि में किया जो कि एक रात में भूतों के महादेव के गढ़ भूतों के द्वारा यह मंदिर स्थापित है जो कि बिना सीमेंट, बिना मसाला के यह मंदिर स्थापित है। एक के ऊपर एक पत्थर लगे हुए हैं और मंदिर के अंदर एक छोटे से पत्थर को रख दिया गया है। उसे छोटे से पत्थर नहीं पूरे मंदिर को संभाल कर रखा है। इस मंदिर को भूतों के द्वारा तैयार किया गया है और इसलिए इस मंदिर को भूतनाथ कहा जाता है।

गांव के सरपंच ने क्या बताया?

वहीं गांव के सरपंच ज्ञानेंद्र सिंह ने इस मंदिर के बारे में बताया कि यह मंदिर बहुत पुराना है। पुराने जमाने से बना हुआ है। आज तक कोई भी इस मंदिर का रहस्य नहीं जान पाया कि इस मंदिर को किसने बनाया है, किसके द्वारा इस मंदिर को बनाया गया है। ऐसा प्रतीक होता है कि मंदिर को भगवान श्री विश्वकर्मा जी के द्वारा बनाया गया है। हम शासन से ही मांग करते हैं कि मंदिर को एक धरोहर के रूप में रखा जाए।

(रिपोर्ट- सिकंदर खान)

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement