Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. बहन की हाथ में ठोक रहा था कील, मां ने रोका तो कलयुगी बेटे ने फावड़ा से काट डाला; बचाने आई दादी को भी नहीं बख्शा

बहन की हाथ में ठोक रहा था कील, मां ने रोका तो कलयुगी बेटे ने फावड़ा से काट डाला; बचाने आई दादी को भी नहीं बख्शा

यूपी के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां और दादी को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उन्होंने उसे बहन के हाथ में कील ठोकने से रोक दिया।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 23, 2024 06:58 pm IST, Updated : Nov 23, 2024 07:47 pm IST
Ballia- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB घटना के बाद पुलिस से बात करते परिजन

यूपी के बलिया में दो महिलाओं की हत्या से हड़कंप मच गया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां व दादी की फावड़े से हत्या कर दी है। हत्या का कारण बस इतना है कि मां ने अपने बेटे को बहन के हाथ में कील ठोकने से रोक दिया था। इसके बाद बेटे को इतना गुस्सा आया कि उसने फावड़ा उठाया और मां पर वार कर दिया। जब चीख पुकार सुन पड़ोस की दादी आईं तो आरोपी ने उन्हें भी नहीं छोड़ा।

बहन के हाथ में ठोक रहा था कील

घटना गड़वार थाना क्षेत्र के बिसुनपूरा पियरही गांव की है। यहां उमेश पांडेय के 22 वर्षीय बेटा प्रतीक पांडेय 23 नवंबर की दोपहर अपनी बहन प्रतीक्षा से किसी बात को लेकर नाराज हो गया। इसके बाद अपनी बहन से मारपीट करने लगा, मारपीट के दौरान प्रतीक अपनी बहन के हाथ में कील ठोक रहा था। इसके बाद घर में से बेटी के चिल्लाने की आवाज आई तो मां विमला पांडेय दौड़ी आईं और बेटे को ऐसा करने से रोक दिया। फिर क्या प्रतीक ने न आव देखा न ताव, उसने पास रखे फावड़े को उठाया और मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे लहुलूहान होकर वह गिर गईं।

पड़ोस की दादी पर भी किया वार

विमला की चीख पुकार सुन पड़ोस की छाया देवी, जो आरोपी प्रतीक की दादी लगती है, आईं। उन्होंने प्रतीक को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रतीक ने उन पर भी फावड़े से हमला कर दिया। वहीं, सिर पर फावड़े से वार करने से विमला और छाया देवी दोनों काफी ज्यादा घायल हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग घर के अंदर पहुंचे तो नजारा देखकर वे भौंचक्के रह गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और मौके का मुआयना किया। साथ ही मौका-ए-वारदात पर आरोपी प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल पर खुद एसपी विक्रांत वीर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रही।

इस मामले पर बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रान्तवीर का बयान सामने आया है। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि आज दोपहर में आरोपी प्रतीक ने दो महिलाओं की फावड़े से हत्या कर दी है, जिसमें एक उसकी मां है। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आगे की जांच की जा रही है।

(इनपुट- अमित श्रीवास्तव)

ये भी पढ़ें:

हत्याकांड का खुलासा: नाले किनारे रेत में दबी मिली सड़ी-गली लाश, प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी हत्या

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement