Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Crime News: बड़ी बहन ने किया पवित्र रिश्ते को शर्मसार, भाई से करवाया छोटी बहन का रेप, फोटो और वीडियो किया वायरल

Crime News: बड़ी बहन ने किया पवित्र रिश्ते को शर्मसार, भाई से करवाया छोटी बहन का रेप, फोटो और वीडियो किया वायरल

पीड़ित लड़की, दोनों आरोपियों की ममेरी बहन लगती है। वह साल 2018 में जब बीमार हुई तो दवा के लिए दाऊदनगर गई। इस समय उसकी उम्र 14 साल थी और वह अपनी नानी के घर दाउदनगर रही थी।

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 14, 2022 17:29 IST
 brother raped sister - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE  brother raped sister 

Highlights

  • बड़ी बहन ने रिश्ते को किया कलंकित
  • भाई से करवाया छोटी बहन का रेप
  • अश्लील फोटो और वीडियो को किया वायरल

Crime News: बिहार के औरंगाबाद में एक बड़ी बहन ने पवित्र रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया। इस बहन ने अपने भाई से छोटी बहन का रेप करवाया और फिर उसका वीडियो भी बनाया। 4 साल तक भाई इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छोटी बहन से रेप करता रहा और फिर उसने वीडियो और फोटो को वायरल भी कर दिया। 

आरोपी भाई-बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ये पूरा केस दाउदनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। पीड़ित लड़की जम्होर थाने के एक गांव की रहने वाली है। 

बड़ी बहन ने रची साजिश, भाई ने दिया अंजाम 

पीड़ित लड़की, इन दोनों आरोपियों की ममेरी बहन लगती है। वह साल 2018 में जब बीमार हुई तो दवा के लिए दाऊदनगर गई। इस समय उसकी उम्र 14 साल थी और वह अपनी नानी के घर दाउदनगर रही थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसी दौरान उसकी 20 साल की ममेरी बहन ने उसके खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया, जिसे खाकर वह बेहोश हो गई। सुबह जब वह उठी तो उसके साथ बेड पर 25 साल का ममेरा भाई था। 

पीड़िता का आरोप है कि उसके ममेरे भाई ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो निकाल लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर 5 दिनों तक रेप किया। साल 2020 में भी इस भाई ने उसके साथ इसी धमकी के साथ रेप किया कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। 

ये भाई इसके बाद भी नहीं माना और 28 अप्रैल 2022 को फिर किसी बहाने से पीड़ित को अपने घर दाउदनगर ले आया और उसके साथ फिर रेप किया। विरोध जताने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई। आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। 

 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement