Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Jharkhand News: जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी का ड्राइवर निकला मां-बेटी और नानी का हत्यारा, ऐसे दिया था खौफनाक जुर्म को अंजाम

Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी मच गई है। मां (पुलिस कांस्टेबल) बेटी (13 साल) और नानी की एक साथ हत्या करने वाला आरोपी जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी का ड्राइवर गिरफ्तार हो गया है। कत्ल इतने खौफनाक तरीके से किए गए थे कि उसे देखकर पुलिस वालों की भी रूह कांप गई।

Sushmit Sinha Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Updated on: July 27, 2022 11:48 IST
REPRESENATIONAL IMAGE- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV REPRESENATIONAL IMAGE

Highlights

  • SSP के ड्राइवर ने किया था ट्रिपल मर्डर
  • बेवफाई के शक में की थी हत्या
  • गियर लिवर से मार कर की थी हत्या

Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी मच गई है। मां (पुलिस कांस्टेबल) बेटी (13 साल) और नानी की एक साथ हत्या करने वाला आरोपी जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी का ड्राइवर गिरफ्तार हो गया है। कत्ल इतने खौफनाक तरीके से किए गए थे कि उसे देखकर पुलिस वालों की भी रूह कांप गई। दरअसल, 21 जुलाई को जमशेदपुर पुलिस लाइन के एक फ्लैट से तेज बदबू आ रही थी और घर पर ताला लटका हुआ था। ऐसे में किसी अनहोनी की संभावना को देखते हुए पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया।

गाड़ी के गियर लिवर से की थी हत्या

पुलिस आई और जब उसने ताला तोड़ा तो अंदर का मंजर देख कर हैरान रह गई। कमरे में तीन लाशें पड़ी थीं, जिनका खून सूख चुका था, इससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि इनकी हत्या दो तीन दिन पहले हुई होगी। मामला पुलिस विभाग से जुड़ा था तो इसकी जांच भी तेज कर दी गई। थोड़ी छानबीन और कॉल डिटेल निकालने के बाद पुलिस को प्रभात कुमार नाम के एक शख्स पर शक हुआ, जो जिले के एसएसपी का ड्राइवर था। पुलिस ने उसे उठाया और सख्ती से जब उससे पूछताछ की तो उसने बता दिया कि उसी ने उन तीनों की हत्या की थी।

बेवफाई के शक में की हत्या

प्रभात ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल सविता हेंब्रम से उसका प्रेम संबंध था, लेकिन कुछ दिनों से सविता किसी और लड़के के नजदीक जा रही थी और उसे इग्नोर कर रही थी। आरोपी का कहना था कि सविता सुंदर नाम के लड़के से घंटों बातें करती थी, इसलिए वह सुंदर की भी हत्या करना चाहता था। लेकिन जब इस बात को लेकर प्रभात और सविता के बीच विवाद हुआ तो उसनें गाड़ी के गियर लिवर से सविता, उसकी बेटी और उसकी बुजुर्ग मां की भी हत्या कर दी। आपको बता दें कि सविता के पति की मृत्यु 14 साल पहले एक नक्सली हमले में हो गई थी और पति की जगह पर ही उसे यह नौकरी मिली थी। 

कत्ल के बाद ड्यूटी भी पहुंच गया

तीन कत्ल करने के बाद आरोपी पर किसी को उस पर शक ना हो, इसके लिए हत्या के बाद उसने अपनी ड्यूटी भी ज्वॉइन कर ली और पूरे दिन एसएसपी की गाड़ी चलाता रहा। हालांकि पुलिस कड़ी पूछताछ में उसने सब कुबूल कर लिया। उसने यहां तक बता दिया हत्या में इस्तेमाल गाड़ी का लिवर कहां रखा है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement