नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उपसचिव नवजोत सिंह की मौत हो गई। इस हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू की आरोपी महिला चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे में मुख्य आरोपी गगनप्रीत के ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में उसके शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि रविवार की दोपहर को यह हादसा हुआ था। इस हादसे में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उपसचिव नवजोत सिंह (52) की मौत हो गई थी। इसके अलावा उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
लगातार उठ रहे थे सवाल
पुलिस ने बताया कि गगनप्रीत को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया। दुर्घटना के बाद की स्थिति से निपटने के तरीके पर कई सवाल उठे क्योंकि प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि गगनप्रीत पीड़ितों नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर को किसी नजदीकी अस्पताल के बजाय दुर्घटनास्थल से 19 किलोमीटर से भी अधिक दूर एक स्वास्थ्य सेवा केंद्र ले गए। इसके अलावा, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि गंभीर चोटों के बावजूद गगनप्रीत और उसके पति का इलाज नवजोत और उसकी पत्नी से पहले किया गया।
बाइक सवार नवजोत की हुई मौत
दरअसल, हरि नगर निवासी दंपति बंगला साहिब गुरुद्वारे से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल को धौला कुआं क्षेत्र के पास एक बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी थी। पुलिस के अनुसार, हादसे के समय गगनप्रीत कार चला रही थी, जबकि उनके पति, दो बच्चे और एक घरेलू सहायिका भी कार में सवार थे। गुरुग्राम में रहने वाला यह परिवार विनिर्माण व्यवसाय से जुड़ा है और दुर्घटना में परिवार को भी चोट लगने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-