Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. लुटियंस दिल्ली में बाइक सवार ने एयरहोस्टेस से की छेड़छाड़, पुलिस ने यूपी से दबोचा

लुटियंस दिल्ली में बाइक सवार ने एयरहोस्टेस से की छेड़छाड़, पुलिस ने यूपी से दबोचा

जब महिला पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर टैक्सी से लौट रही थी, उस समय ये घटना हुई। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के औरैया से आरोपी तथा 35 वर्षीय जयवीर को गिरफ्तार कर लिया।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 13, 2024 20:39 IST, Updated : Aug 13, 2024 20:42 IST
Delhi police- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC 35 वर्षीय जयवीर गिरफ्तार

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर लौट रही एक एयरहोस्टेस को ई-टैक्सी बाइक सवार द्वारा कथित तौर पर घसीटने और उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि यह घटना गत बुधवार रात बुद्ध जयंती पार्क के पास साइमन बोलिवर मार्ग पर उस समय हुई, जब महिला पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर टैक्सी से लौट रही थी। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के औरैया से आरोपी तथा 35 वर्षीय जयवीर को गिरफ्तार कर लिया। 

महिला ने बताया कि उसके खिलाफ चाणक्यपुरी पुलिस थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74/76/109(1)/115(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

एक मामला ऐसा भी सामने आया

इससे पहले खबर सामने आई थी कि एक महिला के साथ छेड़छाड़ और उसे चोट पहुंचाने के आरोपी एक व्यक्ति और उसके दो बेटों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है। कोर्ट ने एफआईआर रद्द करते हुए कहा कि परिवारों ने आपसी सहमति से विवाद हल कर लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने हर आरोपी को नीम के 50-50 पौधे लगाने का निर्देश भी दिया है। कोर्ट ने पक्षकारों से बातचीत करने के बाद कहा कि उन्होंने पुष्टि की है कि मामलों को बिना किसी धमकी, दबाव या जबरदस्ती के आपसी सहमति से सुलझा लिया गया और उन्हें प्राथमिकी रद्द किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। बता दें कि उनके बीच विवाद पारिवारिक मुद्दों को लेकर शुरू हुआ था। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement