Friday, April 26, 2024
Advertisement

बेजुबान को पत्थरों से मारने का वीडियो वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया

एक राहगीर पर बछड़े ने हमला क्या किया, वह राहगीर बेजुबान जानवर पर टूट पड़ा। राहगीन ने न सिर्फ पहले लात घूंसे से बछड़़े पर हमला किया

Abhay Parashar Edited by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: January 06, 2021 9:43 IST
बेजुबान को पत्थरों से...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER @ABHAYPARASHAR बेजुबान को पत्थरों से मारने का वीडियो वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया  

सड़क चलते आवारा पशुओं द्वारा राहगीरों पर हमला करना रोज की बात है, लेकिन यदि इंसान ही पशु बनकर जानवर से बदला लेने लगे तो बात चैंका सकती है। दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक राहगीर पर बछड़े ने हमला क्या किया, वह राहगीर बेजुबान जानवर पर टूट पड़ा। राहगीन ने न सिर्फ पहले लात घूंसे से बछड़़े पर हमला किया, बल्कि थोड़ी देर बाद ईट पत्थरों से हमला करने लगा। राहगीर की मार से बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया और निढाल होकर जमीन पर पसर गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद मंडावली थाने की पुलिस ने एनिमल एक्ट के तहत आरोपी कमल को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि आरोप कमल राह से गुजर रहा था तभी किनारे खड़ा बछड़ा कमल की ओर बढ़ा और हमला कर दिया। इस हमले में कमल के हाथ से कुछ दस्तावेज सड़क पर गिर जाते हैं। बछड़े के हमले से संभलते हुए पहले तो कमल अपने दस्तावेज लेकर सड़क की दूसरी ओर जाते हैं और फिर इन्हें सहेजने के बाद एक बार फिर कमल वापस आता है और बछड़े पर जोरदार हमला करता है। कमल के हाथ में पत्थर लेकर बछड़े पर टूट पड़ता है। लगातार हमले होने के चलते बछड़ा सड़क पर ही बैठ जाता है। बछड़े को गिरा देख कमल वहां से रवाना हो जाता है। 

पुलिस ने बताया कि कॉल रिसीव करने पर कर्मचारी दौड़कर मौके पर पहुंचे और एक बछड़े को घायल अवस्था में पाया। बछड़े को संजय गांधी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया और वहां उसे उचित चिकित्सा दी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पशु अधिनियम के तहत क्रूरता दिखाने पर एफआईआर दर्जकर लिया गया है और आरोपी कमल सिंह गिरफ्तार किया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement