Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Coronavirus in Delhi: बहुत तेज भाग रहा है दिल्ली का कोरोना मीटर! रविवार को मिले रिकॉर्ड मरीज

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,256 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,91,499 पहुंच गई।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 06, 2020 22:16 IST
Coronavirus in Delhi active cases more than 20 thousand। Coronavirus in Delhi: बहुत तेज भाग रहा है द- India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus in Delhi: बहुत तेज भाग रहा है दिल्ली का कोरोना मीटर! रविवार को मिले रिकॉर्ड मरीज

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,256 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,91,499 पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,567 पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 1,076 है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मामलों की कुल संख्या 1,91,499 है जिनमें से 1,65,973 लोगों को या तो अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है या वे राष्ट्रीय राजधानी से बाहर चले गये हे। उन्होंने बताया कि इस समय 20,909 मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement