Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुई वोटिंग, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुई वोटिंग, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे
Delhi Assembly election 2025: सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच दिल्ली में वोटिंग संपन्न हो चुकी है। इस चुनाव में मतदाताओं ने दिल्ली विधानसभा में अपने कुल 70 नुमाइंदों को चुनने के लिए मतदान किया।
Delhi Assembly election 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग संपन्न हो चुकी है। इस चुनाव में 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत थे। दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला हुआ। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम शाम 6 बजे तक चली। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए थे। लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया था और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। दिल्ली सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर तीसरे कार्यकाल पर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद लगाए हुए है। जानें, आज दिल्ली में दिन भर क्या-क्या हुआ:
Delhi Assembly election 2025 Live Updates
Auto Refresh
Refresh
Feb 05, 20256:15 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
दिल्ली में छिटपुट घटनाओं के बीच संपन्न हुई वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनावों के तहत बुधवार को शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया। इन चुनावों के नतीजे अब 8 फरवरी को आएंगे।
Feb 05, 20255:33 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनावों के तहत शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। खास बात यह है कि अभी भी मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिस रफ्तार से वोटिंग चल रही है, यह 2020 के चुनावों के आंकड़े को पार कर सकती है।
Feb 05, 20255:17 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
चुनाव लड़ रहे दिल्ली के पुलिसवाले ने क्या कहा!
नई दिल्ली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और कांस्टेबल पंकज ने कहा, 'लोकतंत्र के पन्नों में दिल्ली का यह चुनाव स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि एक पुलिस वाला चुनाव लड़ रहा है। मैं दिल्ली में 40 सालों से हूं और मैं दिल्ली वालों की समस्याओं को भली-भांति जानता हूं। मेरा चुनाव चिन्ह जूता है और जूता एक ऐसा हथियार है जिसे देखकर भ्रष्टाचारी बहुत दूर भागता है।'
Feb 05, 20254:51 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
सीलमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में कथित फर्जी मतदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
Feb 05, 20254:15 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
'कैश बांटने के आरोप को वेरिफाई किया गया है'
दक्षिण पूर्व DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, 'हमें वहां (जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र) से एक शिकायत मिली थी कि भाजपा के चार टेबल लगे हुए हैं और कैश बांटा जा रहा है। हमने वहां जाकर देखा और पाया गया कि वहां पर चार टेबल लगे हुए थे, जिसमें से तीन टेबल अलग-अलग प्रत्याशियों की थीं-एक निर्दलीय के और दो अलग-अलग पार्टी के थे लेकिन उनका टेबल क्लॉथ एक जैसा था इसलिए भ्रम की स्थिति बनी कि शायद चारों टेबल भाजपा की हैं। इसपर FST की टीम ने भी रिस्पॉन्ड किया है और हमारे एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने उसका वेरिफिकेशन भी किया है और कैश बांटने के आरोप को भी वेरिफाई किया गया है। ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। भ्रम दूर कर दिया गया है। अभी स्थिति सामान्य है और हमारी एक टीम वहां पर मौजूद है।'
Feb 05, 20253:57 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
'केजरीवाल ने दिल्ली में एक भी विकास का काम नहीं किया'
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, 'आज दिल्ली की जनता सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए मतदान करने निकली है। मैं मानता हूं कि पिछले 10 सालों में AAP और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक भी विकास का काम नहीं किया है। अब दिल्ली की जनता ने ठाना है कि AAP को दिल्ली से भगाना है और भाजपा को लाना है।' (ANI)
Feb 05, 20253:40 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.55 फीसदी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनावों के तहत दोपहर 3 बजे तक 46.55 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। अभी भी मतदान केंद्रों के बाहर भीड़ देखने को मिल रही है।
Feb 05, 20253:38 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
CDS जनरल अनिल चौहान ने किया मतदान
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने आज कुशक लेन स्थित मतदान केंद्र पर दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, 'मतदान करना न केवल लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग है, बल्कि देश के नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी भी है। मैं नागरिकों से अनुरोध करूंगा कि वे आगे आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।'
Feb 05, 20252:51 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
वाल्मीकि समाज के नेताओं गिरफ्तार किया जा रहा है-आप नेता संजय सिंह का आरोप
AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "पूरी दिल्ली में वाल्मीकि समाज के नेताओं, लोगों को निशाना बनाते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि वे वाल्मीकि समाज से किस बात की दुश्मनी निकाल रहे हैं? इस अपमान और गुंडागर्दी का बदला वाल्मीकि समाज के लोग अपने वोट की ताकत से लेंगे।"
Feb 05, 20252:17 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
AAP नेता राघव चड्ढा ने लगाए ये आरोप
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "...नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों से ऐसी शिकायत आ रही है कि रिलीवर को (मतदान केंद्र के)अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। अगर रिलीवर अंदर नहीं जाएगा और हमारा पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आएगा तो कितना मतदान हुआ, फर्जी वोटिंग या विवाद तो नहीं हुआ, EVM ठीक से चल रही है या नहीं, ये सारी चीजें आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकती हैं। हमने अनुरोध किया है कि हमारे रिलिवर्स को अंदर जाने की अनुमति दी जाए। हमारे कुछ मजबूत साथी हैं। उन लोगों को बिना किसी आरोप के थाने में बैठाकर रखा हुआ है। मेरा प्रशासन से ये अनुरोध है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में इस तरह का हस्तक्षेप न हो और पुलिस किसी भी मतदाता को बंधक बनाकर पुलिस स्टेशन में बंद नहीं कर सकती है। दिल्ली में कई जगहों से ये शिकायत आ रही है कि दिल्ली पुलिस और भाजपा के लोगो द्वारा कई ऐसी चीजें की जा रही है जो वैध नहीं है। "
Feb 05, 20251:43 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
दोपहर 1 बजे तक 33 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 33 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। 1 बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 43% मतदान हुआ है। सीलमपुर में हंगामे के अलावा कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।
Feb 05, 20251:24 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
वोट अरविंद केजरीवाल को ही मिलने चाहिए-संजय राउत
शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अगर काम के आधार पर देखें तो दिल्ली में वोट अरविंद केजरीवाल को ही मिलने चाहिए। महाराष्ट्र में भी हमने सोचा था कि वोट हमें(MVA) ही मिलेंगे लेकिन पता नहीं भाजपा के पास क्या जादू है... हमें आशा है कि आम आदमी पार्टी को अच्छी सीटें मिलेंगी और वापस यह लोग दिल्ली में जनता की सेवा में आएंगे।"
Feb 05, 20251:09 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
सीलमपुर में वोटिंग के बीच हंगामा
दिल्ली के सीलमपुर में हंगामा, बुर्के में वोटिंग को लेकर बवाल, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े। भाजपा ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग करने का लगाया आरोप।
Feb 05, 202512:56 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने किया मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने भी मतदान किया। उन्होंने लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की।
Feb 05, 202512:44 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मतदान किया
देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया
Feb 05, 202512:42 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए-प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मतदान करने के बाद कहा, "सबसे अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलिए, आइए और वोट डालिए। संविधान ने आपको यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है। अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए। मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है... तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए।"
Feb 05, 202512:36 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
इस बार दिल्ली में एनडीए को मौका मिलेगा-रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "...इस समय दिल्ली की स्थिति ऐसी है कि जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ है। उन्होंने जनता को धोखा देने का काम किया है इसलिए जनता AAP को सत्ता से हटाएगी और सत्ता में भाजपा को बैठाएगी... मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में NDA को मौका मिलेगा।"
Feb 05, 202512:34 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने किया मतदान
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने किया मतदान, उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है। युवा मतदाताओं को आगे आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए।"
Feb 05, 202512:09 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
सभी लोग वोट डालने के लिए घरों से निकलें-केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...मैं दिल्ली के सभी लोगों से विनती करना चाहूंगा कि सब लोग वोट डालने के लिए निकलें और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें। दिल्ली के विकास के लिए सभी लोग वोट डालें ऐसी ही मेरी सभी लोगों से विनती है। जाहिर तौर पर जो काम करेगा उन्हीं को जनता वोट देगी।"
Feb 05, 202511:54 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
अरविंद केजरीवाल परिवार को साथ वोट डालने पहुंचे
दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे।
Feb 05, 202511:52 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान
मध्य - 16.46
पूर्व- 20.03
नई दिल्ली- 16.80
उत्तर- 18.63
उत्तर पूर्व - 24.87
उत्तर पश्चिम- 19.75
शाहदरा- 23.30
दक्षिण- 19.75
दक्षिण पूर्व- 19.66
दक्षिण पश्चिम- 21.90
पश्चिम- 17.67
Feb 05, 202511:16 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
वोट न देने वाले लोगों को अपराध की श्रेणी में डाला जाए-सुरेंद्र शर्मा
कवि और लेखक सुरेंद्र शर्मा ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा, "अगर हम वोट नहीं देते हैं तो हम अपराध करते हैं। जब देश के भविष्य की बात आती है तो हम घर में क्यों बैठ जाते हैं? मैं समझता हूं कि वोट न देने वाले लोगों को अपराध की श्रेणी में डाला जाए ताकि हर व्यक्ति अपने और अपने देश के भविष्य की बात कह सके।"
Feb 05, 202510:54 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
लोग डबल इंजन सरकार के पक्ष में हैं-मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज लोग बदलाव की भावना के साथ वोट देने के लिए निकल रहे हैं। लोगों में उत्साह है और लोग डबल इंजन सरकार के पक्ष में हैं... दिल्ली के लोगों का अरविंद केजरीवाल से विश्वास उठ चुका है।
Feb 05, 202510:41 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी
दक्षिण पूर्व DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, "अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात हैं। लगातार पैदल गश्त जारी है। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है, स्थिति सामान्य है।"AAP विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR पर उन्होंने कहा, "हमें शिकायत मिली थी कि MCC का उल्लंघन किया गया है। जब हमने इसकी जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद कार्रवाई की गई और FIR दर्ज की गई..."
Feb 05, 202510:21 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली सबसे ज्यादा वोट करने का रिकॉर्ड कायम करे-उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, " मैंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर वोट करें और मैं यही चाहूंगा कि जब शाम को वोटिंग पूरी हो तो दिल्ली की जनता देश में सबसे ज्यादा वोट करने का रिकॉर्ड कायम करे।"
Feb 05, 202510:15 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है-आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, "ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है। एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौज, गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई पर, सच्चाई पर और काम पर वोट देंगे। "उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली पुलिस कुछ भी कर सकती है। दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम करती है। भाजपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं, वोटर्स को डरा रहे हैं, उनके ठिकानों पर पैसा मिल रहा है। भाजपा के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस नहीं आती है। पैसे की ताकत, बाहुबल की ताकत, गुंडागर्दी की ताकत आप(भाजपा) जितनी भी इस्तेमाल कर लीजिए लेकिन लोकतंत्र में आखिरकार जनता की ताकत चलती है। दिल्ली के मतदाताओं से मेरी अपील है कि काम के लिए वोट दें।"
Feb 05, 202510:10 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने किया मतदान
दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने कहा, "आज चुनाव का महापर्व है। मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें... काम करने वाली सरकार बनेगी तो आगे मतदान होगा।" उन्होंने आगे कहा, चारो तरफ दिख रहा है कि किस तरह से भाजपा बौखला गई है और हार की हताशा में वो वे सभी काम कर रही है जो प्रतिबंधित है।"
Feb 05, 202510:06 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने किया मतदान
बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन II स्थित MCD प्राइमरी स्कूल में दिल्ली चुनाव के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि अधिक से अधिक लोग आएं और मतदान करें। सरकार जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए है, इसलिए आपको स्वयं निर्णय लेना चाहिए और आकर मतदान करना चाहिए। मेरा मानना है कि सरकार लाना या बदलना पूरी सहिष्णुता के साथ किया जाना चाहिए। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।"
Feb 05, 202510:04 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने मतदान किया
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने परिवार के साथ निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।
Feb 05, 20259:37 AM (IST)Posted by Kajal Kumari
दिल्ली चुनाव: सुबह 9 बजे तक 8.03% वोटिंग, जानें कहां पड़े सबसे अधिक वोट
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 8.03% वोटिंग, मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 12.17% मतदान हुआ।
Feb 05, 20259:16 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली का चुनाव, सिर्फ़ एक चुनाव नहीं है, धर्म युद्ध है-आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- दिल्ली का चुनाव, सिर्फ़ एक चुनाव नहीं है, धर्म युद्ध है। यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है। यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि अपना वोट डालें। काम के लिये वोट डालें, अच्छाई के लिए वोट डालें। सत्य की विजय होगी।
Feb 05, 20259:10 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान
Feb 05, 20259:02 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
रमेश बिधूड़ी ने की अपील, दिल्ली के विकास के लिए वोट डालें
कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, "दिल्ली का विकास एक राष्ट्रीय राजधानी के तौर पर हो। जैसे आज भारत दुनिया में पहचाना जा रहा है उसकी राजधानी दिल्ली भी उसी प्रकार की होनी चाहिए। पीएम मोदी चाहते हैं कि जैसे देश का विकास हो रहा है वैसे ही दिल्ली का भी विकास हो इसलिए मैं दिल्ली के सभी भाई-बहनों से अपील करता हूं कि वे दिल्ली के विकास के लिए वोट डालें।"
Feb 05, 20259:00 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मनीष सिसोदिया ने किया मतदान
AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।
Feb 05, 20258:31 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
राहुल गांधी ने किया मतदान
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Feb 05, 20258:22 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने किया मतदान
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया
Feb 05, 20258:17 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने किया मतदान
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने मतदान किया। उन्होंने कहा, "मतदाताओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने मत का प्रयोग करें। यह लोकतंत्र का पर्व है... अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, एक सुव्यवस्थित दिल्ली बनाने के लिए मतदान करें।"
Feb 05, 20257:52 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने किया मतदान
आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मतदान किया। उन्होंने कहा, "मैं मुबारकबाद देना चाहता हूं। यह सारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज लोकतंत्र में सब अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। यह न केवल लोकतांत्रिक अधिकार है बल्कि आम नागरिक की जिम्मेदारी भी है कि वे इस मतदान की प्रक्रिया में भाग ले..."
Feb 05, 20257:43 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
यमुना मैया को साफ करना हमारी प्राथमिकता: प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "हम आज यमुना मैया के घाट पर आए हैं, हमने यहां पूजा की और आशीर्वाद मांगा कि दिल्ली में एक अच्छी सरकार बनें। हमारी बड़ी प्राथमिकता होगी यमुना मैया को साफ कर एक अच्छा घाट बनाना... मैं उनके(अरविंद केजरीवाल) लिए यही कहना चाहता हूं कि 11 साल का उन्हें मौका मिला लेकिन दिल्ली की जनता आज समझ चुकी है कि सब झूठ और फरेब था और उनके साथ धोखा हुआ।"
Feb 05, 20257:37 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने किया मतदान
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने किया मतदान, कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली के मतदाता हमसे(उम्मीदवार) अधिक उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे बदलाव और विकास जाते हैं। लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे जाते हुए देखा है। हमें समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए था लेकिन हम पीछे रह गए। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के जागरुक मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे और मुद्दों पर मतदान करेंगे।"
Feb 05, 20257:33 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी-वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...लंबे वर्षों का संघर्ष आज खत्म होगा। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और विकसित दिल्ली बनाने के लिए आज दिल्ली की जनता वोट करेगी..." उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में जिस तरह अरविंद केजरीवाल अपनी हार को निश्चित मानकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। कल रात हमने देखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी मार्लेना का सहयोगी 5 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया... आप समझ सकते हैं कि AAP का चरित्र क्या है।"
Feb 05, 20257:20 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें: पीएम मोदी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
Feb 05, 20257:18 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए काम करें: मनीष सिसोदिया
AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली के लाखों लोग आज अपने कल्याण, अपने विकास और दिल्ली के भले के लिए वोट करेंगे। मैंने प्रार्थना की है कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाए और हम हर तरह से दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए काम करें..."
Feb 05, 20257:15 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
कांग्रेस उम्मदीवार संदीप दीक्षित ने किया मतदान
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।
Feb 05, 20257:09 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मनीष सिसोदिया ने वोट डालने से पहले की पूजा, जीत का किया दावा
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने वोट डालने से पहले कालका जी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा माता का आशीर्वाद है और हम चुनाव जीतेंगे। उन्होंने भाजपा पर धन बल के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
Feb 05, 20257:04 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए जमा होने लगे।
Feb 05, 20257:01 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर की पूजा
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना वोट डालने से पहले यमुना घाट, आईटीओ में पूजा-अर्चना की।
Feb 05, 20256:59 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पुष्कर सिंह धामी ने भारी संख्या में मतदान की अपील की
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "दिल्ली के सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि आप भारी संख्या में मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें और दिल्ली में भ्रष्ट तंत्र को खत्म करने में अपना अमूल्य योगदान दें।"
Feb 05, 20256:54 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
मयूर विहार फेज-1 के मतदान केन्द्र मॉक पोल
दिल्ली: मयूर विहार फेज-1 के मतदान केन्द्र संख्या-169 पर मॉक पोल शुरू हो गया है। आज सुबह 7 बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।
Feb 05, 20256:42 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
हर चुनाव महत्वपूर्ण: संदीप दीक्षित
दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है। अभी मैं मतदान के लिए जाऊंगा। आशा करूंगा कि सभी लोग निकलेंगे और मतदान करेंगे।"
Feb 05, 20256:39 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से होगी वोटिंग
दिल्ली: सुबह 7 बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा। निर्माण भवन इलाके के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल शुरू हो गया है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्शन