Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Chunav Manch: विजेंद्र गुप्ता-सोमनाथ भारती के बीच गरमा-गर्म बहस, यहां देखें पूरा इंटरव्यू

Chunav Manch: विजेंद्र गुप्ता-सोमनाथ भारती के बीच गरमा-गर्म बहस, यहां देखें पूरा इंटरव्यू

Delhi Assembly Elections 2025: इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'चुनाव मंच' में सीनियर बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने शिरकत की।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 25, 2025 17:43 IST, Updated : Jan 25, 2025 18:11 IST
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता और आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती
Image Source : INDIA TV बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता और आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी के खास चुनाव कार्यक्रम 'चुनाव मंच'  दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता और आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच गरमा-गर्म बहस देखने को मिली। विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए तो सोमनाथ भारती बचाव करते हुए दिखे। 

सीएम पद के चेहरे पर विजेंद्र गुप्ता ने कही ये बात

विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि दिल्ली में बीजेपी का विधायक ही मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की रणनीति है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में इस बार बीजेपी की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं हो सकते। क्योंकि कोर्ट ने उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं।

सोमनाथ भारती ने कही ये बात

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में बहुत सारे लोग इलाज कराने आते हैं। आप नेता ने कहा कि कई देशों में एजुकेशन और ट्रांसपोर्टेशन फ्री, बीजेपी शासित राज्य में कोई स्कूल दिल्ली जैसी नहीं है। 

 यमुना की सफाई पर भारती ने कही ये बात

विजेंद्र गुप्ता ने सोमनाथ भारती को जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। वहीं सोमनाथ भारती ने एक सवाल का जवाब जवाब देते हुए कहा कि यूपी के सीएम योगी उत्तर प्रदेश के इलाके में यमुना तट डुबकी लगाने आए और दिल्ली की यमुना में हम डुबकी लगाएं। उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई काम जारी। सोमनाथ भारती ने कहा कि अगली बारिश में दिल्ली नहीं डूबेगी। यह हम जनता से वादा करते हैं। उन्होंने कहा कि अगली बार दिल्ली में पानी नहीं जमा होगा। 

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में इस बारिश में 39 लोग डूबकर मर गए। उन्होंने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि यह कैसी देश की राजधानी है जहां पर लोग बारिश के पानी में डूब के मर गए। बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि कोविड के समय जब लोग मर रहे थे केजरीवाल शीशमहल बनवा रहे थे। इसके जवाब में सोमनाथ भारती ने राजमहल (पीएम मोदी के आवास) का मुद्दा उठाया। 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement