Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. भगवान से बदले की आग में युवक ने मंदिर में की जमकर तोड़फोड़, बोला- तुमने मुझे भिखारी बना दिया

भगवान से बदले की आग में युवक ने मंदिर में की जमकर तोड़फोड़, बोला- तुमने मुझे भिखारी बना दिया

दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके के एक मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आयी है। 

Reported by: Atul Bhatia @atul_bhatia1
Published : Apr 03, 2021 04:16 pm IST, Updated : Apr 03, 2021 04:52 pm IST
भगवान से बदले की आग में युवक ने मंदिर में की जमकर तोड़फोड़, बोला- तुमने मुझे भिखारी बना दिया- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भगवान से बदले की आग में युवक ने मंदिर में की जमकर तोड़फोड़, बोला- तुमने मुझे भिखारी बना दिया

नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके के एक मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आयी है। पश्चिमपुरी इलाके में एक कबाड़ी ने एक मंदिर की मूर्तियों को सिर्फ इसलिए नुकसान पहुंचाया क्योंकि उसने लॉकडाउन के पहले जब उसका काम बंद होने को था तब उसने कहा था कि तुमने मुझे भिखारी बना दिया है जिसका बदला मैं बाद में जरूर लूंगा। 

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस को पश्चिमपुरी के माता वैष्णो मंदिर के पुजारी राम पाठक ने जानकारी दी कि बीती रात वो अपने घर चले गए थे और आज सुबह जब वो वापस आया तो मंदिर के खुले एरिया में रही शिव भगवान की दो मूर्तियां अपनी जगह पर नहीं थी और कुछ अन्य मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया था। मंदिर प्रांगण में ईंट और पत्थर पड़े हुए थे। 

पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की तो ये पाया कि 28 साल का विक्की जोकि पेशे से कबाड़ी है लेकिन फिलहाल भीख मांगता है, उसका इस घटना में हाथ है। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन के पहले उसका कबाड़ी का काम बंद हो गया था तब उसने भगवान से कहा था कि तुमने मुझे भिखारी बना दिया, इसका बदला जरूर लूंगा। इसलिए मैंने मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement