Sunday, April 28, 2024
Advertisement

किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली के कौन से रास्ते खुले-कौन से बंद, ये रही पूरी लिस्ट

किसान संगठनों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली आने-जाने वाले कई रास्ते पूरी तरह से बंद हैं, जबकि कुछ सीमाएं आंशिक रूप से खुली हुई हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 18, 2020 8:53 IST
Kisan andolan delhi up border close reopen news traffic police routes list । किसान आंदोलन की वजह से - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली के कौन से रास्ते खुले-कौन से बंद, ये रही पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. दिल्ली की सीमाओं पर किसान संगठनों का आंदोलन लगातार जारी है। कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसान संगठन अड़ गए हैं, ऐसे में सरकार और किसान संगठनों की बीच हुई सभी वार्ताएं विफल रही हैं। किसान संगठनों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली आने-जाने वालों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसान संगठनों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली आने-जाने वाले कई रास्ते पूरी तरह से बंद हैं, जबकि कुछ सीमाएं आंशिक रूप से खुली हुई हैं। दिल्ली आने-जाने के लिए आपको किन रास्तों पर जाना है और किन रास्तों से बचना है इसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी। आइए आपको बतातें हैं दिल्ली की कौन सी सीमाओं का प्रयोग आप आने-जाने के लिए कर सकते हैं।

  1. झटीकरा सीमा (Jhatikara Border) केवल दोपहिया और पैदल यात्रियों के लिए खुली है
  2. दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाली चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) का एक हिस्सा यातायात के लिए खुला है, जबकी नोएडा से दिल्ली के लिए दूसरा हिस्सा बंद है
  3. टिकरी (Tikri), धनसा बॉर्डर (Dhansa Border) किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं
  4. झारोदा बॉर्डर (Jharoda Border) का केवल एक हिस्सा खुला है
  5. दौराला बॉर्डर (Daurala) खुली है।
  6. कापसहेड़ा बॉर्डर (Kapashera) खुली है।
  7. राजोकरी एनएच 8 (Rajokri NH 8) खुला है।
  8. बिजवासन / बजघेरा (Bijwasan/Bajghera) सीमा खुली है।
  9. पालम विहार (Palam Vihar) सीमा खुली है।
  10. डूंडाहेड़ा बॉर्डर (Dundahera Border) खुली है।
  11. सिंघु (Singhu), औचंदी (Auchandi), पियाउ मनियारी (Piau Maniyari), सबोली (Sabholi) और मंगेश (Mangesh) सीमाएं बंद हैं।
  12. दिल्ली आने-जाने के लिए लोग लामपुर (Lampur), सफियाबाद (Safiabad) और सिंघु टोल टैक्स (Singhu school toll tax) बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  13. ट्रैफिक मुकरबा (Mukarba) और जीटी करनाल रोड (GTK) की तरफ डायवर्ट किया गया है।
  14. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आउटर रिंग रोड, जीटी करनाल रोड और NH-44 से बचने के लिए कहा है।
  15. गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने को जोड़ने वाला NH-24 (NH-9) का एक हिस्सा बंद है।
  16. गाजियाबाद से दिल्ली जाने के लिए लोग आनंद विहार सीमा, डीएनडी, अपसरा और भोपुरा सीमाओं का उपयोग कर सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement