Saturday, April 20, 2024
Advertisement

बिहार बोर्ड: 12वीं में टॉप करने वालों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया भारी भरकम इनाम का ऐलान

Bihar Board: इस बार बिहार बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने हर स्ट्रीम में अपना परचम लहरा दिया है। साथ ही, 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में बाजी मारने वाले टॉपर्स के लिए राज्य सरकार ने अच्छे-खासे इनाम की घोषणा की है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Akash Mishra Published on: March 21, 2023 16:31 IST
बिहार में 12वीं के टॉपर्स के लिए बिहार सरकार ने की इनाम की घोषणा(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : FILE बिहार में 12वीं के टॉपर्स के लिए बिहार सरकार ने की इनाम की घोषणा(सांकेतिक फोटो)

बिहार बोर्ड: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(bseb)  ने आज यानी 21 मार्च को कक्षा 12वीं(इंटरमीडियेट) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार बिहार बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने हर स्ट्रीम में अपना परचम लहरा दिया है। इस साल के रिजल्ट में लड़कियों ने तीनों ही स्ट्रीम में बाजी मारी और पहला स्थान प्राप्त किया। इसमें साइंस साइड में आयुषी नंदन ने कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा और रजनीश पाठक संयुक्त रूप से और आर्ट स्ट्रीम में पूर्णिया की एक छात्रा ने पहला स्थान प्राप्त किया है।

टॉपर्स की बल्ले-बल्ले

12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में बाजी मारने वाले टॉपर्स के लिए राज्य सरकार ने अच्छे-खासे इनाम की घोषणा की है। राज्य सरकार की सरकारी की तरफ से तीनों स्ट्रीम्स में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 75000 और लैपटॉप और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 50000 रुपये और लैपटॉप दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार सरकार की एक स्कीम के मुताबिक सभी अविवाहित 12वीं पास छात्राओं को ₹25000 की राशि दी जाएगी। 

पिछले साल से मिली बढ़त 

आपको बता दें कि बिहार में 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स 1 से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित किए गए थे। वहीं, 123 केंद्रों पर 69,44,777 कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं को चेक किया गया है। बता दें कि कुल 1304586 छात्रों में से 1091948 छात्र पास हुए हैं। और बात अगर पर्सेंटेज में करें तो 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 83.7 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं पिछले साल की बात करें तो कुल 80.15 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफतला हासिल की थी। 

ये भी पढ़ें- GATE 2023: किसी भी पल जारी हो सकता है गेट 2023 परीक्षा का स्कोर कार्ड, यहां पढ़ें अपडेट

क्या आप जानते हैं कि MBBS डॉक्टर की कितनी होती है सैलरी? यहां जानें पूरी डिटेल

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement