Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. CTET July 2024: बढ़ा दी गई CTET जुलाई की रजिस्ट्रेशन डेट, जानें अब कब तक कर सकते है आवेदन

CTET July 2024: बढ़ा दी गई CTET जुलाई की रजिस्ट्रेशन डेट, जानें अब कब तक कर सकते है आवेदन

CTET जुलाई की रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार अभी तक किसी भी कारणवश इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 03, 2024 13:53 IST, Updated : Apr 03, 2024 13:53 IST
CTET July 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE CTET July 2024

CBSE CTET 2024: सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2024 में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकें तो परेशान न हो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना फॉर्म 5 अप्रैल तक ctet.nic.in पर जमा कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले, CTET जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल थी। सीबीएसई ने एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी है।

एक्स पर किया ट्वीट

सीबीएसई ने एक्स पर लिखा, “सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05/04/2024 तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जा सकते हैं।” 

कब होगी परीक्षा?

जानकारी दे दें कि सीबीएसई 7 जुलाई रविवार को 19वीं सीटीईटी परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा 136 शहरों और 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले, छात्रों को सूचना बुलेटिन डाउनलोड करना चाहिए और परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जांच करनी चाहिए।

CTET July 2024 exam: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

इसके बाद उम्मीदवार गतिविधि बोर्ड के तहत दिए गए CTET जुलाई 2024 के लिए आवेदन लिंक खोलें।

फिर जरूरी जानकारी डालकरके रजिस्ट्रेशन करें।

इसके बाद, अपने क्रेडेंशियल्स के साथ अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

अब CTET एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

इसके बाद फोटो, सिग्नेचर और अन्य जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।

फिर परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

अंत में अपना फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:

JEE Main 2024 session 2 एग्जाम में क्या पहन के जा सकते हैं?

केंद्रीय विद्यालय में कितनी लगती है फीस?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement