Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. KSEAB Karnataka SSLC 10th Result 2024: जारी हुए कर्नाटक बोर्ड की कक्षा 10वीं के रिजल्ट, जानें कैसे करना है चेक

KSEAB Karnataka SSLC 10th Result 2024: जारी हुए कर्नाटक बोर्ड की कक्षा 10वीं के रिजल्ट, जानें कैसे करना है चेक

कर्नाटक बोर्ड की रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हुआ। बोर्ड ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 09, 2024 11:05 IST, Updated : May 09, 2024 13:25 IST
SEAB Karnataka SSLC 10th Result 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE SEAB Karnataka SSLC 10th Result 2024

SEAB Karnataka SSLC 10th Result 2024: कर्नाटक SSLC यानी कक्षा 10वीं फाइनल एग्जाम रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसईएबी) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट की घोषणा की यहां एसएसएलसी अंतिम परीक्षा के अंक जांचने के लिए डायरेक्ट लिंक दिए गए हैं।

बता दें कि इस साल कुल पास प्रतिशत 73.40% है। परीक्षा में कुल 859967 उपस्थित हुए, जिनमें से 631204 उम्मीदवार पास हुए हैं।

Direct link to check Karnataka KSEAB SSLC result 2024

केएसईएबी कक्षा 10 रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल:

एसएसएलसी फाइनल एग्जाम की रजिस्ट्रेशन नंबर

जन्म तिथि।

KSEAB Class 10 result 2024: ऐसे करें चेक

सबसे पहले रिजल्ट पोर्टल karresults.nic.in खोलें।

फिर कक्षा 10 रिजल्ट लिंक ढूंढें और खोलें।
इसके बाद जरूरी जानकारी डालें और लॉगिन करें।
अंत में अगले पेज पर अपने नंबर चेक करें।

कब हुए थे एग्जाम?

जानकारी दे दें  कि कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2024 25 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसमें लगभग 8 लाख छात्र शामिल हुए थे। वहीं, प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षाएं 8 अप्रैल को आयोजित की गईं। परीक्षा एकल पाली (सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक) में आयोजित की गई।

बता दें कि केएसईएबी छात्रों को परिणामों की पुनः चेकिंग या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने की अनुमति देगा। आवेदन पोर्टल जल्द ही kseab.karnataka.gov.in पर खुलेगा।

ये भी पढ़ें:

CGBSE Results 2024: आज जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement