Friday, April 19, 2024
Advertisement

UPPCL Recruitment 2022: बिजली विभाग में Executive Assistant के 1033 पदों पर वैकेंसी, मिलेगी 86,100 तक सैलरी, ये रही डिटेल्स

UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं। बिजली विभाग में Executive Assistant के 1033 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@only_Shailendra
Published on: August 04, 2022 19:37 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए
  • यूपी के SC, ST वर्ग के लोगों के लिए आवेदन फीस 826 रुपये होगी
  • अनारक्षित, OBC और EWS के आवेदन फीस 1,180 रुपये है

UPPCL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यूपी में कई पदों पर भर्ती निकली हैं। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं। बिजली विभाग में Executive Assistant के 1033 पदों पर भर्तियां की जाएगी, इनमें से 103 पद EWS, 278 OBC, 216 SC और 20 ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी हर जानकारी हम आपको दे रहें हैं।

वैकेंसी डिटेल, योग्यता और उम्र सीमा

पद का नाम

Executive Assistant

Unreserved- 416 पद

EWS- 103 पद

OBC- 278 पद

SC- 216 पद

ST- 20 पद

कुल पदों की संख्या- 1033

क्वालिफिकेशन

किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि हिन्दी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

सैलरी

वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार वेतनमान 27,200-86,100 रुपये होगा, साथ ही चयनित उम्मीदवार को अन्य भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा।

ऐसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के जरिए होगा। लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) मोड में होगी जिसमें 2 पार्ट होंगे। पहले पार्ट में NIELIT के CCC लेवल के कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि दूसरे पार्ट में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी (इंटरमीडिएट लेवल) के 180 अंक के 180 सवाल होंगे और हर सवाल एक अंक का होगा।

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट देना होगा। टाइपिंग टेस्ट kruti dev 010 font या kruti dev 016 font पर होगा।

​कैसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हो जाएगी। यूपी के SC, ST वर्ग के लोगों के लिए आवेदन फीस 826 रुपये होगी। वहीं, अनारक्षित, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) और EWS के आवेदन फीस 1,180 रुपये तय की गई है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement