Saturday, April 27, 2024
Advertisement

TS LAWCET 2023 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

TS LAWCET 2023 Counselling Schedule: तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET) 2023 के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक TS LAWCET 2023 के काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 11, 2023 17:06 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

TS LAWCET 2023 Counselling Schedule: तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET) 2023 के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक TS LAWCET 2023 के काउंसलिंग पंजीकरण प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।  

लास्ट डेट

उम्मीदवार 21 नवंबर तक TS LAWCET / TS PGLCET-2023 के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। 

TS LAWCET 2023 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शेड्यूल

  • ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क भुगतान-  14 नवंबर से 21 नवंबर तक
  • विशेष श्रेणी प्रमाणपत्रों (एनसीसी/सीएपी/पीएच/स्पोर्ट्स) का भौतिक सत्यापन स्लॉट बुकिंग द्वारा 16 नवंबर से 20 नवंबर तक
  • पात्र पंजीकृत उम्मीदवारों की सत्यापित सूची का प्रदर्शन और यदि कोई हो तो सुधार के लिए 22 नवंबर को ई-मेल के माध्यम से कॉल करें
  • व्यायाम वेब विकल्प- चरण I 23 नवंबर और 24 नवंबर
  • वेब विकल्प-चरण-I का संपादन 25 नवंबर
  • अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची कॉलेजवार तैयार की जाएगी और वेबसाइट पर डाल दी जाएगी (चरण- I) 28 नवंबर
  • मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए संबंधित कॉलेजों में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक रिपोर्टिंग
  • कक्षा कार्य का प्रारम्भ 4 दिसम्बर

ये भी पढ़ें- भारत में एक जगह ऐसी भी जहां नहीं मनाई जाती दिवाली

बिहार: पटना में दिवाली की गूंज के बीच अपराधियों का तांडव, अलसुबह सरेराह युवक को मारी गोली; घटना सीसीटीवी में कैद
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement