Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Delhi Election Results: AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- हनुमान जी ने आज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है

दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज घोषित किया जाएगा। राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर डाले गए मतों की गिनती शुरू हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 13, 2020 12:39 IST
Delhi CM and AAP convenor Arvind Kejriwal (C) addreses...- India TV Hindi
Image Source : PTI Delhi CM and AAP convenor Arvind Kejriwal (C) addreses supporters after party's victory in the State Assembly polls, at AAP office in New Delhi.

Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी विजेता बनकर उभरी है। दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी रही। भाजपा का प्रदर्शन पिछले चुनाव से बेहतर रहा है, लेकिन बेहद निराशाजनक। कांग्रेस पार्टी का एकबार फिर दिल्ली में सूपड़ा साफ हो गया। कांग्रेस को दिल्लीवासियों ने एक भी सीट नहीं दी।

Delhi Election Results

Auto Refresh
Refresh
  • 9:36 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 7:33 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 7:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 7:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 6:35 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम नरेंद्र मोदी ने दी अरविंद केजरीवाल को बधाई

  • 5:59 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:48 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:24 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:13 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 5:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 4:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 4:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 4:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 4:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 3:42 PM (IST) Posted by Sailesh

    हनुमान जी का आज दिन है, हनुमान जी ने कृपया बरसाई है दिल्ली पर, हनुमान जी का धन्यवाद  - केजरीवाल 

  • 3:41 PM (IST) Posted by Sailesh

    ये हमारी जीत नही..दिल्ली वालो की जीत है..पूरे भारत की जीत है  - केजरीवाल

  • 3:40 PM (IST) Posted by Sailesh

    दिल्ली के लोगों ने नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। दिल्ली के लोगों ने कह दिया कि वोट उसी को जो घर-घर को पानी देगा, सड़क बनवाएगा, मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा - केजरीवाल

  • 3:40 PM (IST) Posted by Sailesh

    मैं दिल्ली वासियों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा जताया - केजरीवाल

  • 3:37 PM (IST) Posted by Sailesh

    दिल्लीवालों आपने कमाल कर दिया- केजरीवाल

  • 3:37 PM (IST) Posted by Sailesh

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ मंच पर पहुंचे

  • 2:58 PM (IST) Posted by Sailesh

    पटपड़गंज सीट पर मनीष सिसोदिया की जीत, बीजेपी के रवि नेगी को कांटे की टक्कर में हराया

  • 1:43 PM (IST) Posted by Sailesh

    दिल्लीवासी फ्री के प्रलोभन में बह गए। तीन महीने से बिजली का बिल माफ था, महिलाओं के लिए बस में यात्रा फ्री है, लेकिन तीन महीनों से ही। हम केजरीवाल जी को शुभकामनाएं देते हैं। हम आने वाले चुनाव में अपनी कमियों को दूर करके अच्छा प्रदर्शन करेंगे: परवेश वर्मा

  • 1:40 PM (IST) Posted by Sailesh

    कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा नतीजों पर कहा, जनाधार हमारे खिलाफ है, हम इसे स्वीकार करते हैं। हमने पार्टी को मजबूत करने और फिर खड़ा करने का संकल्प किया है।

  • 1:37 PM (IST) Posted by Sailesh

    एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली विधानसभा को भंग किया

  • 1:24 PM (IST) Posted by Sailesh

    दिल्ली में विकास की जीत हुई, नफरत की हार हुई: AAP उम्मीदवार अमानतुल्ला खान

  • 1:09 PM (IST) Posted by Sailesh

    त्रीनगर, शालीमार बाग सीटों पर ‘आप’ की जीत: निर्वाचन अधिकारी

  • 12:43 PM (IST) Posted by Sailesh

    पार्टी दफ़्तर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ केजरीवाल

    Delhi Election Results

    Delhi Election Results

  • 12:15 PM (IST) Posted by Sailesh

    कालकाजी सीट से आप उम्मीदवार आतिशी महज 6 वोटों से आगे चल रही हैं

  • 11:23 AM (IST) Posted by Sailesh

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 1427 वोटों से पीछे चल रहे हैं, बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी ने बनाई बढ़त

  • 11:07 AM (IST) Posted by Sailesh

    केजरीवाल फिर मुख्यमंत्री बनने की ओर बढ़ रहे हैं, अब वह परिपक्वता की राजनीति करें: संबित पात्रा

  • 10:31 AM (IST) Posted by Sailesh

    शकूरबस्ती से आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पीछे चल रहे हैं

  • 10:06 AM (IST) Posted by Sailesh

    पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया आगे निकले, कैलाश गहलोत भी आगे, कालकाजी से आतिशी पिछड़ीं

  • 10:01 AM (IST) Posted by Sailesh

    पूर्वी दिल्ली विश्वास नगर से भाजपा के ओमप्रकाश शर्मा 534 वोट से आगे

  • 9:56 AM (IST) Posted by Sailesh

    मैं नतीजे की ज़िम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मेरा सीना आगे है। सारे वार झेलने को तैयार हूं। अभी हार नही मानी है: मनोज तिवारी

  • 9:42 AM (IST) Posted by Sailesh

    पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया 28 वोट से पीछे चल रहे हैं, नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 2 हजार वोट से आगे चल रहे हैं

  • 9:33 AM (IST) Posted by Sailesh

    मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा 100 सीटों से आगे निकले

  • 9:33 AM (IST) Posted by Sailesh

    बल्लीमारन से कांग्रेस के यूसुफ पिछड़े, बीजेपी उम्मीदवार लता सोढ़ी आगे

  • 9:27 AM (IST) Posted by Sailesh

    पहले राउंड की काउंटिंग के बाद कालकाजी से आम आदमी पार्टी की प्रमुख नेता आतिशी 191 वोटों से पीछे चल रही हैं

  • 9:24 AM (IST) Posted by Sailesh

    कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी पीछे चल रही हैं। ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं।

  • 9:19 AM (IST) Posted by Sailesh

    पटपड़गंज से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से पहले राउंड में 112 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 9:19 AM (IST) Posted by Sailesh

    तिमारपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप पांडे पीछे चल रहे हैं।

  • 9:05 AM (IST) Posted by Sailesh

    त्रिलोकपुरी के रिटर्निंग ऑफिसर संजीव कुमार ने कहा, 13 राउंड की काउंटिंग होनी है। अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। 9 बजे तक पहले राउंड की काउंटिंग पूरी।

  • 8:51 AM (IST) Posted by Sailesh

    अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे। दफ्तर में समर्थकों में जश्न का माहौल है

  • 8:49 AM (IST) Posted by Sailesh

    नजफगढ़ सीट से आम आदमी पार्टी सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पीछे चल रहे हैं

  • 8:47 AM (IST) Posted by Sailesh

    रोहिणी सीट से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं, हरिनगर से बीजेपी के बग्गा भी आगे निकले

  • 8:40 AM (IST) Posted by Sailesh

    शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 53 और बीजेपी 16 सीटों पर आगे

  • 8:34 AM (IST) Posted by Sailesh

    संगम विहार से कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद पीछे चल रही हैं, राजेंद्र नगर सीट से आप के राघव चड्ढा आगे चल रहे हैं

  • 8:28 AM (IST) Posted by Sailesh

    शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल चुका है, आम आदमी पार्टी 40 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी ने 18 सीटों पर बढ़त बनाई है

  • 8:23 AM (IST) Posted by Sailesh

    मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं

  • 8:20 AM (IST) Posted by Sailesh

    रुझानों में कांग्रेस पार्टी का खाता खुला, बल्लीमारान सीट पर आगे

  • 8:13 AM (IST) Posted by Sailesh

    शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं

  • 8:11 AM (IST) Posted by Sailesh

    हरिनगर से बीजेपी उम्मीदवार बग्गा पीछे चल रहे हैं

  • 8:11 AM (IST) Posted by Sailesh

    चांदनी चौक सीट से आप उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह साहनी आगे चल रहे हैं, अलका लांबा पीछे चल रही हैं

  • 8:10 AM (IST) Posted by Sailesh

    9 सीटों के रुझान आए हैं 6 पर आम आदमी पार्टी आगे, बीजेपी 3 पर आगे है

  • 8:05 AM (IST) Posted by Sailesh

    पोस्टल बैलेट से 28 हजार 434 हजार वोट डाले गए हैं, पहले इनकी गिनती हो रही है

  • 8:03 AM (IST) Posted by Sailesh

    दिल्ली का पहला रुझान ओखला से, आम आदमी पार्टी आगे

  • 8:01 AM (IST) Posted by Sailesh

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है

  • 7:56 AM (IST) Posted by Sailesh

    अरविंद केजरीवाल 8:45 पर अपने घर से बाहर निकलेंगे..घर से पार्टी ऑफिस के लिए निकलेंगे केजरीवाल 

  • 7:27 AM (IST) Posted by Sailesh

    उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी नतीजों से पहले मंत्र ट्वीट किया

  • 7:23 AM (IST) Posted by Sailesh

    AAP ने दावा किया है वह 2015 के नतीजों के दोहराएगी। पार्टी को 2015 के विधानसभा चुनावों में 67 सीटें मिली थीं

  • 7:21 AM (IST) Posted by Sailesh

    गिनती शुरू होने से पहले हनुमान मंदिर पहुंचे विजय गोयल, पूजा-अर्जना की,पार्टी की जीत के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा

  • 6:51 AM (IST) Posted by Sailesh

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विधानसभा चुनाव के नतीजों की वजह से आज राजधानी में ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया है।

  • 6:36 AM (IST) Posted by Sailesh

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी, करीब 8.30 बजे से चुनाव के रुझान आने शुरू हो जाएंगे

  • 5:59 AM (IST) Posted by Sailesh

    मनोज तिवारी 2017 में पंजाब चुनाव के एक एग्जिट पोल का हवाला देते हुए दिल्ली के एग्जिट पोल के भी गलत साबित होने की बात कर रहे हैं। 

  • 5:58 AM (IST) Posted by Sailesh

    एग्जिट पोल में कहा गया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी 59 से 67 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी, मगर वहां के नतीजों में कांग्रेस ने बाजी मारी थी।

  • 5:58 AM (IST) Posted by Sailesh

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का जश्न मनाने के दौरान पटाखे न जलाने की नसीहत दी है।

  • 5:57 AM (IST) Posted by Sailesh

    आईटीओ पर स्थित पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां और नमकीन मंगाए गए हैं। एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को भारी मतों से जीत मिलने की उम्मीद है।

  • 5:56 AM (IST) Posted by Sailesh

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत आज होने जा रही मतगणना के सिलसिले में मतगणना केंद्रों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

  • 5:56 AM (IST) Posted by Sailesh

    मतगणना केंद्र पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पश्चिम दिल्ली के एनएसआईटी, दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी और जी बी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, मध्य दिल्ली में सर सी वी रमण आईटीआई, धीरपुर और उत्तरी दिल्ली के बवाना में राजीव गांधी स्टेडियम एवं अन्य स्थान हैं।

  • 5:56 AM (IST) Posted by Sailesh

    अधिकारियों के अनुसार मतगणना के लिए 33 पर्यवेक्षक होंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement