Thursday, March 28, 2024
Advertisement

ओवैसी ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार को बताया लैला-मजनू की जोड़ी

एआईएमआईएम के नेता और सांसद असददुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज के ठाकुरगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को लैला-मजनू की जोड़ी कहा।

Nitish Chandra Reported by: Nitish Chandra @NitishIndiatv
Published on: April 13, 2019 17:49 IST
Asduddin Owaisi File Photo- India TV Hindi
Asduddin Owaisi File Photo

पटना: एआईएमआईएम के नेता और सांसद असददुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज के ठाकुरगंज में एक जनसभा को संबोधिक करते हुए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को लैला-मजनूं की जोड़ी कहा। उन्होंने कहा, 'लैला है और कौन मजनू... ये आप तय करें। दोंनो साथ आये तो अमन को खतरा हो गया।'

वहीं असद्दुदीन ओवैसी ने ठाकुरगंज की अपनी दूसरी सभा मे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मैं आया था लेकिन बुजुर्गों ने कहा गठबन्धन को वोट देंगे। ओवैसी ने कहा,  'मैंने कहा था आप गठबंधन को नहीं, बीजेपी को मजबूत कर रहे थे। मैंने कहा था कि नीतीश बीजेपी की गोद मे बैठ जाएगा और वो बैठ गया।' 

ओवैसी ने कहा, 'कांग्रेस, राजद से पूछना चाहता हूं कि नीतीश को सीएम बना दिया और मौका मिला तो पुराने आशिक के पास वो चला गया। लैला-मजनू से भी ज्यादा मोहब्बत है नीतीश मोदी में। लैला कौन है मजनू कौन ये आप तय करें। मोहब्बत का नाम नही, नफरत का नाम लिखा जाएगा दास्तान में। जब से दोनों साथ आये, अमन को खतरा हो गया।'

ओवैसी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा, 'नीतीश तुम अपनी सभा मे क्यों नही कहते मोदी के नाम पर वोट दो। अपने नाम पर वोट मांगते हो। नीतीश तुमने जनता के पीठ में खंजर मारा है। राजद ने भी गलती की। जज्बात में उनका साथ दिया।'

ओवैसी ने कहा, 'हिन्दू-मुस्लिम में तनाव की लड़ाई नही है मेरी। क्या आरएसएस की खिलाफत हिन्दू के खिलाफ होना है।' उन्होंने कहा, 'हम भीख नही मांगेगे, सीमांचल के इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे, संसद में सीमांचल की आवाज गूंजेगी।' 

ओवैसी ने कहा कि मोदी दुबारा पीएम बनने का खवाब देख रहे हैं। लेकिन वे दोबारा पीएम नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, 'बापू के देश को बचाना है। वोट आपसे खौफ के ऊपर नही उम्मीद के ऊपर मांग रहा हूं।' 

ओवैसी ने मुलसमानों को लेकर मेनका गांधी के बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'मेनका गांधी ने क्या कहा, मुसलमानों के बीच कहती है कि तुम मुसलमान वोट नहीं देते तुम्हें नौकरी नहीं मिलेगी? मानो वोट दो वरना गोली मार दी जाएगी। मोदी अब मालूम हुआ तुम्हारा नारा झूठ था सबका साथ सबका विकास।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement