Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

Laxmi Nagar Delhi MCD Election Results 2022 Highlights: लक्ष्मी नगर के 4 वार्ड में से 3 पर बीजेपी जीती, AAP का 1 पर कब्जा

Laxmi Nagar Delhi MCD Election Results 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर हुए चुनाव के नतीजे बुधवार को आ गए हैं। MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और 50.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

Shilpa Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Updated on: December 07, 2022 14:55 IST
दिल्ली MCD चुनाव नतीजे- India TV Hindi
दिल्ली MCD चुनाव नतीजे

Laxmi Nagar Delhi MCD Election Results 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर हुए चुनाव के नतीजे आज बुधवार को जारी हो गए हैं। इनमें दिल्ली विधानसभा की लक्ष्मी नगर सीट पर MCD के चार वार्ड आते हैं। ये वार्ड पांडव नगर 200, ललिता पार्क 201, शकरपुर 202 और लक्ष्मी नगर 203 हैं। लक्ष्मी नगर वार्ड पर बीजेपी ने अल्का राघव पर दांव लगाया। कांग्रेस ने सुनिता धवन पर, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने मीनाक्षी शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था। बता दें कि MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और 50.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट की कुल आबादी 241422 है। इस वार्ड के नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Laxmi Nagar Delhi MCD Election Results 2022 LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 2:10 PM (IST) Posted by Shilpa

    चार में से तीन वार्ड पर जीती बीजेपी

    लक्ष्मी नगर सीट के सभी चार वार्ड के नतीजे आ गए हैं। इनमें से तीन पर बीजेपी और एक पर आप को जीत मिली है। लक्ष्मी नगर, पांडव नगर और शकरपुर में बीजेपी जीती है। जबकि ललिता पार्क में आप को जीत मिली है।

  • 12:58 PM (IST) Posted by Shilpa

    लक्ष्मी नगर में आप की स्थिति बेहतर

    लक्ष्मी नगर सीट के सभी वार्ड से संबंधित ताजा जानकारी में पता चला है कि लक्ष्मी नगर वार्ड में बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है। पांडव नगर में आप आगे है, ललिता पार्क में आप की जीत हुई है। और शकरपुर में भी आप आगे चल रही है।  

  • 12:07 PM (IST) Posted by Shilpa

    बीजेपी-आप 1-1 वार्ड जीतीं

    लक्ष्मी नगर सीट में चार वार्ड आते हैं। लक्ष्मी नगर वार्ड में बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है। पांडव नगर में आप आगे है, ललिता पार्क में आप की जीत हुई है। और शकरपुर में आप आगे चल रही है।  

     

  • 11:22 AM (IST) Posted by Shilpa

    लक्ष्मी नगर सीट पर आप आगे

    लक्ष्मी नगर सीट में चार वार्ड आते हैं। जिनमें से तीन पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। लक्ष्मी नगर वार्ड में बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है। पांडव नगर में आप आगे है, ललिता पार्क में आप आगे हैं और शकरपुर में भी आप आगे चल रही है।  

  • 10:40 AM (IST) Posted by Shilpa

    बीजेपी ने अधिक सीट जीतीं

    बीजेपी ने अब तक 10 और आप ने 6 सीटें जीती हैं। बाकी की सीटों के लिए अभी गिनती जारी है।

  • 10:19 AM (IST) Posted by Shilpa

    लक्ष्मी नगर में बीजेपी की जीत

    लक्ष्मी नगर वार्ड में बीजेपी की जीत हुई है। 

  • 10:06 AM (IST) Posted by Shilpa

    सीएम केजरीवाल के घर बैठक

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक हो रही है। इसमें नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा की जा रही है।

  • 9:33 AM (IST) Posted by Shilpa

    भाजपा चल रही आगे

    लक्ष्मी नगर सीट पर भाजपा आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पीछे हैं।

  • 9:29 AM (IST) Posted by Shilpa

    हमें 230 भी मिल सकता है- सौरभ भारद्वाज

    आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं। अगर वोटर का आर्शीवाद रहा तो हमें 230 भी मिल सकता है। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं।

  • 8:53 AM (IST) Posted by Shilpa

    भाजपा सबसे आगे चल रही है

    नवीनतम आधिकारिक रुझानों में भाजपा 32, आप 8 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है।

  • 8:10 AM (IST) Posted by Shilpa

    वोटों की गिनती शुरू हुई

    एमसीडी चुनाव परिणाम आज जारी होंगे। 250 वार्डों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

     

  • 8:07 AM (IST) Posted by Shilpa

    10,000 से ज्यादा जवान तैनात

    दिल्ली में मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 10,000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।

  • 7:56 AM (IST) Posted by Shilpa

    तीन स्तरीय सुरक्षा कवच तैयार

    एमसीडी चुनावों की मतगणना के लिए प्रशासन ने सभी मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा कवच तैयार किया है। इनमें शुरुआती दो घेरे अर्धसैनिक बलों को और तीसरा घेरा दिल्ली पुलिस को सौंपा गया है। 

     

  • 7:45 AM (IST) Posted by Shilpa

    नतीजों से पहले आप ने नया नारा दिया

    एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने नया नारा दिया है। उसने कहा है, 'अच्छे होंगे 5 साल, एमसीडी में भी केजरीवाल।' इस नारे वाले बैनर आप कार्यालयों में लगाए गए हैं।

  • 12:10 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    लक्ष्मी नगर वार्ड से मुकाबला कड़ा

    लक्ष्मी नगर वार्ड से बीजेपी ने अल्का राघव पर दांव लगाया है। इसके अलावा कांग्रेस ने सुनिता धवन पर, जबकि आम आदमी पार्टी ने मीनाक्षी शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement