Thursday, April 25, 2024
Advertisement

UP Election 2022: Anupriya Patel ने India TV के Chunav Manch में कहा- यूपी की जनता ने अखिलेश जी की सरकार को देखा है, 10 मार्च को ऊंट NDA की करवट बैठेगा

Anupriya ने कहा, 'यूपी का चुनावी रण अब परवान चढ़ चुका है और जाहिर सी बात है कि एनडीए गठबंधन के सामने अखिलेश जी ने भी एक गठबंधन बनाया है। हम कहेंगे कि हमारे रंगों की खूबसूरती यूपी की जनता को खूब पसंद भी आई है।'

Puneet Saini Written by: Puneet Saini
Updated on: January 29, 2022 13:03 IST
Anupriya Patel at India TV Chunav Manch 2022- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Anupriya Patel at India TV Chunav Manch 2022  

Highlights

  • यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष Swatantra Dev Singh पहुंचे Chunav Manch पर
  • राकेश टिकैत का बीजेपी पर हमेशा आशीर्वाद रहा है- स्वतंत्र देव सिंह
  • पहले किसानों को पैसा पूरा नहीं मिलता था- स्वतंत्र देव सिंह

Chunav Manch 2022: उत्तर प्रदेश के सियासी दंगल में छोटे दलों का बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन जारी है। बीजेपी के साथ अपना दल (एस) चुनाव मैदान में नज़र आएगा। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष Anupriya Patel ने India TV के Chunav Manch में अखिलेश यादव को लेकर अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि 10 मार्च को यूपी में एनडीए की सरकार ही बनने जा रही है। 

Anupriya से सवाल पूछा गया था, 'अखिलेश यादव कह रहे हैं कि हमारे गुलदस्ते में तो इतने रंग हैं, जितने रंग आपको एनडीए में भी देखने को नहीं मिलेंगे। वह हर जाति के लोगों को साथ लेकर आ रहे हैं।' इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'यूपी का चुनावी रण अब परवान चढ़ चुका है और जाहिर सी बात है कि एनडीए गठबंधन के सामने अखिलेश जी ने भी एक गठबंधन बनाया है। हम कहेंगे कि हमारे रंगों की खूबसूरती यूपी की जनता को खूब पसंद भी आई है।'

Anupriya Patel आगे कहती हैं, 'अखिलेश यादव तो 400 सीटें जीतने का दावा भी कर रहे हैं। जब ऊंट एनडीए की करवट लेगा तो उनके दावों की हवा निकल जाएगी। मैं एक बात कहना चाहती हूं कि चुनवा के ठीक पहले अपनी पार्टी बदलते हैं तो आम लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। मैं आपसे कहना चाह रही हूं कि पार्टी बदलने के निर्णयों से लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement