Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Ye Public Hai Sab Jaanti Hai: Hargaon विधानसभा क्षेत्र में BJP के काम से कितनी संतुष्ट क्षेत्र की जनता?, देखें Video

Ye Public Hai Sab Jaanti Hai: Hargaon विधानसभा क्षेत्र में BJP के काम से कितनी संतुष्ट क्षेत्र की जनता?, देखें Video

Hargaon Assembly Seat Uttar Pradesh के Sitapur district के अंतर्गत आती है । इस बार हरगांव विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को मतदान होगा ।

Reported by: Praney Sharma @praneysharma
Published : Feb 15, 2022 09:50 pm IST, Updated : Feb 15, 2022 09:53 pm IST

Highlights

  • इस बार हरगांव विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को मतदान होगा
  • हरगांव में कुल पौने पांच लाख मतदाता हैं
  • यहां दलित समाज के वोटरों की संख्या सबसे अधिक है

नोएडाः Hargaon Assembly Seat Uttar Pradesh के Sitapur district के अंतर्गत आती है । इस बार हरगांव विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को मतदान होगा । बीते पांच सालों में भाजपा विधायक ने क्षेत्र का कितना विकास किया? इलाके की जनता भाजपा विधायक के काम से कितनी संतुष्ट है? ऐसे कई सवालों को लेकर इंडिया टीवी (India TV)'  का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम हरगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा । जहां क्षेत्र की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव और इलाके की समस्याओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए । 

क्षेत्र की जनता हरगांव विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास से संतुष्ट नजर आई । लोगों का कहना था कि हमारे खाते में किसान निधी का पैसा समय से आ रहा है । साथ ही जहां तक बात आवारा पशुओं की है उसके लिए हम लोग ही दोषी है । क्योंकि जबतक पशु दूध देता है तब तक हम उसे अपने पास रखते हैं । लेकिन जैसे ही पशु दूध देना बंद कर देता है हम उसे खुला छोड़ देते हैं । वहीं राशन भी पूरी तरह से मिल रहा है । क्षेत्र की जनता को लगता है कि इस बार विपक्ष के पास कोई खास मुद्दा नहीं है । क्षेत्र में सभी को गल्ला समय पर मिल रहा है । जनता का मानना है कि इस बार यहां सपा और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होगी । क्षेत्र की जनता में मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यों की सराहना की । वहीं गन्ना किसानों ने बताया कि उन्हें गन्ने की पैमेंट समय पर मिल रही है । 

हरगांव विधानसभा क्षेत्र (  Hargaon Assembly Seat) में कुल पौने पांच लाख मतदाता हैं । इलाके की अधिकांश आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है । यहां दलित समाज के वोटरों की संख्या सबसे अधिक है । वहीं इलाके में ब्राह्मण और क्षत्रित मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं । इस बार हरगांव विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को मतदान होगा । 2017 में हरगांव विधानसभा सीट पर BJP के Suresh Rahi ने जीत हासिल की थी ।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लोकसभा चुनाव 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement