Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी
  4. पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच गहरा रहा पंगा, अब तलाक के लिए पत्नी ने मांगी इतनी मोटी एलुमिनी

पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच गहरा रहा पंगा, अब तलाक के लिए पत्नी ने मांगी इतनी मोटी एलुमिनी

पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद अब थमता नजर नहीं आ रहा है। तलाक को लेकर चल रही खींचतान के बीच अब ज्योति सिंह एलुमिनी की भारी डिमांड की है। उन्होंने कितनी रकम मांगी है, जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 15, 2025 12:51 pm IST, Updated : Oct 15, 2025 01:02 pm IST
pawan singh jyoti singh - India TV Hindi
Image Source : JYOTI SINGH INSTAGRAM पवन सिंह और ज्योति सिंह।

भोजपुरी अभिनेता और राजनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक का विवाद अब और ज्यादा तीखा रूप ले चुका है। खबरों के अनुसार ज्योति ने अपने अलग हुए पति से 30 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते की मांग की है और इस दावे ने दोनों के बीच तनातनी को और बढ़ा दिया है। पवन सिंह की ओर से यह आरोप लगाया गया है कि ज्योति ने इस विवाद को नवंबर 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से जोड़कर समयबद्ध तरीके से उठाया है।

पवन की है ये दूसरी शादी

पवन की कानूनी टीम स्पष्ट कर चुकी है कि अभी तक अदालत ने कोई निश्चित गुजारा भत्ता आदेश नहीं दिया है। एक समाचार संस्था ने पवन के वकील के हवाले से यह भी बताया कि इतने गंभीर आरोपों और अपमान के बाद कौन इसे स्वीकार करेगा। साथ ही यह कहा गया कि ज्योति की मांग पर जो फैसला आएगा, वह पवन की आर्थिक स्थिति पर ही आधारित होगा। पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा में 'पावर स्टार' के रूप में जाने जाते हैं, पहले वो अपनी पहली पत्नी नीलम देवी से विवाहित थे, लेकिन दुर्भाग्यवश, नीलम देवी ने शादी के तुरंत बाद आत्महत्या कर ली थी। बाद में 2018 में पवन ने ज्योति से विवाह किया। किन्तु समय बीतने के साथ-साथ उनकी शादी विवादों की जद्दोजहद में बदल गई।

यहां देखें पोस्ट

ज्योति ने लगाए गंभीर आरोप

अप्रैल 2022 में ज्योति ने तलाक की याचिका दायर करते हुए पवन पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि पवन ने उन्हें दो बार गर्भपात करवाने का दबाव डाला। हाल ही मे, ज्योति ने यह दावा भी किया कि अत्यधिक मानसिक तनाव के चलते उन्होंने लगभग 25 नींद की गोलियां खा ली थीं, आत्महत्या का प्रयास करने की बात कही। पवन ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है। विवाद अब कोर्ट तक पहुंच चुका है, पवन ने बिहार के आरा में तलाक की अर्जी दी है, जबकि ज्योति ने उत्तर प्रदेश के बलिया में भरण-पोषण संबंधी एक मुकदमा दाखिल किया है। दोनों मामलों की सुनवाई अभी जारी है।

पहले की थी ये डिमांड

पहले ज्योति ने लगभग 5 करोड़ रुपये गुजारा भत्ते की मांग की थी, जबकि पवन ने इस बीच समझौते स्वरूप 1 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। लेकिन अब विवाद की रकम बढ़ चुकी है और मामला और जटिल हो गया है। हाल ही में ज्योति की सार्वजनिक सक्रियताएं भी बढ़ी हैं। उन्होंने पवन के लखनऊ स्थित आवास के बाहर आकर आंसू बहाए और उन पर बेवफाई का आरोप लगाया। वह कहती हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले पवन ने एक अन्य महिला को होटल में पहुंचाया था। पवन सिंह ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह सब एक राजनीतिक चाल है, एक प्रयास है, चुनावी माहौल का फायदा उठाने का।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के नाती संग झूम कर नाचीं शाहरुख खान की लाडली सुहाना, मामी ऐश्वर्या राय के गाने पर दिखा रंगीला अवतार

लाल जोड़े में जब मुस्कुराते हुए अभिषेक बच्चन के पास आईं ऐश्वर्या राय, वायरल हो रहा करवा चौथ का अनदेखा वीडियो

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement