Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अदिति और मोहित मलिक के घर बेटे ने लिया जन्म, एक्टर ने यूनिवर्स को कहा शुक्रिया

अदिति और मोहित मलिक के घर बेटे ने लिया जन्म, एक्टर ने यूनिवर्स को कहा शुक्रिया

अदिति और मोहित मलिक एक बेबी बॉय के मम्मी-पापा बन गए हैं। इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 29, 2021 07:06 pm IST, Updated : Apr 29, 2021 07:06 pm IST
mohit malik aditi- India TV Hindi
Image Source : MOHIT MALIK अदिति और मोहित मलिक के घर बेटे ने लिया जन्म

अदिति और मोहित मलिक एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं। इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर एक खुशहाल पोस्ट के साथ खुशखबरी साझा की। अदिति ने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- थैंक यू आधी रात के रोने और इसके साथ आने वाले सब कुछ के लिए, क्योंकि हम वाकई धन्य महसू कर रहे हैं अपने छोटे से बेबी बॉय को इस प्यार भरे अपने संसार में लाने के लिए। वो यहां है और ये वाकई जाी है। दो से 3, हैपिली एवर आफ्टर। आपके माता-पिता बेबी मलिक, मोहित और अदिति।

इस साल की शुरुआत में, मोहित ने सूचित किया था कि वो कोविड पॉजिटिव हो गए। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के साथ समाचार साझा करने के लिए शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम का सहारा लिया और खुलासा किया कि उन्होंने और उनकी पत्नी अदिति से खुद को अलग-थलग कर लिया है।

उन्होंने लिखा- "हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं और आवश्यक सावधानी बरतते हैं, कभी-कभी एक अनजानी स्थिति होने की थोड़ी संभावना हमेशा होती है। कल मुझे बुखार आया तो हमारा पहला कदम था कोविड टेस्ट कराने का, जो पॉजिटिव निकला। सौभाग्य से अदिति सुरक्षित है और हम दोनों अलग अलग हैं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों से मेरे साथ संपर्क में थे यदि कोई लक्षण दिखते हैं आपको तो टेस्ट जरूर करवाएं। आइए प्रार्थना करें और आशा करें कि हम इस कठिन ज्वार से उबरें, न केवल हम, बल्कि जो भी इससे गुजर रहा है और हमें एक सुरक्षित वातावरण में फिर से जीवन शुरू करने की उम्मीद है। ”

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement