Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 11 Live: शिल्पा शिंदे बनी सीजन 11 की विजेता

Bigg Boss 11 Live: शिल्पा शिंदे बनी सीजन 11 की विजेता

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 11 का विनर शिल्पा शिंदे को घोषित किया जा चुका है। रविवार को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले हुआ। इस फिनाले में बिग बॉस के सभी पुराने कंटेस्टेंट भी मेहमान बनकर आए थे

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 14, 2018 09:14 pm IST, Updated : Jan 14, 2018 11:52 pm IST
shilpa shinde- India TV Hindi
shilpa shinde

नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 11 का विनर शिल्पा शिंदे को घोषित किया जा चुका है। रविवार को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले हुआ। इस फिनाले में बिग बॉस के सभी पुराने कंटेस्टेंट भी मेहमान बनकर आए थे। लेकिन शो की जान रहे अभिनेता अक्षय कुमार, जिनके साथ सलमान ने भी खूब रंग जमाया। विनर का ऐलान भी सलमान खान ने अक्षय कुमार के साथ ही किया। टीवी की बहू हिना ख़ान रनर-अप रहीं। शिल्पा ने सबसे ज़्यादा वोट हासिल किए हैं।

इस बार फ़िनाले में बिग बॉस ने थोड़ा सा बदलाव किया था और बेघर होने वाले प्रतिभागियों को उनके घरवालों के साथ बाहर भेजा गया। पहले पुनीश और फिर विकास गुप्ता शो से बाहर हो गए। टीआरपी के लिहाज से बिग बॉस का ये सीजन काफी कामयाब रहा।

LIVE UPDATES:

  • शिल्पा शिंदे बनी बिग बॉस 11 की विजेता
  • घर से बाहर आने के बाद विकास गुप्ता ने कहा कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 का खिताब जीतेंगी
  • पुनीश के बाद विकास गुप्ता भी फिनाले की रेस से बाहर हुए, टॉप 2 में शामिल हुई हिना खान
  • अक्षय कुमार विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और हिना खान में से किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर लेकर आएंगे
  • हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अक्षय और सलमान के साथ 'मुझसे शादी करोगी' गाने पर परफॉर्म किया
  • अक्षय कुमार की स्टेज पर साइकिल से धमाकेदार एंट्री
  • हितेन तेजवानी और अर्शी खान ने 'लैला ओ लैला' गाने पर परफॉर्म किया
  • पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर परफॉर्म किया
  • अब शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान में से कोई एक सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट ही इस शो का विजेता बनेगा
  • बिग बॉस के घर से बेघर होने वाले पहले फाइनलिस्ट बने पुनीश शर्मा, उन्हें लेने उनके मम्मी-पापा घर के अंदर पहुंचे
  • प्रियांक शर्मा ने विकास गुप्ता की तारीफ करते हुए उनके सफर को सबसे शानदार बताया
  • सलमान खान की फरमाइश पर हिना खान ने 'यूं ही कट जाए' रस्ते गाना गाया
  • चारों फाइनलिस्ट ने बिग बॉस 11 के अपने इमोशनल एक्सपीरियंस को शेयर किया
  • सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट से कहा कि उनके लिए सभी कंटेस्टेंट विनर हैं
  • टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों ने बताया कि कौन हैं उनका फेवरेट कंटेस्टेंट
  • बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट से कहा कि 15 हफ्तों में जिंदगी के सारे रस देखने को मिले अब मंजिल आपके सामने है।
  • अक्षय कुमार ने पूर्व कंटेस्टेंट सपना चौधरी और ढिंचैक पूजा के साथ मस्ती की
  • हितेन तेजवानी ने पुनीश शर्मा के फाइनल में पहुंचने को लेकर उनका मजाक उड़ाया

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement