Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 12: घर से एलिमिनेट होने पर निराश हैं सबा खान, श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ को कहा 'बनावटी'

Bigg Boss 12: घर से एलिमिनेट होने पर निराश हैं सबा खान, श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ को कहा 'बनावटी'

सबा खान 28 अक्टूबर को 'बिग बॉस 12' के घर से एलिमिनेट हो गईं। इतनी जल्दी बेघर होने पर वह बहुत निराश हैं और उनका मानना है कि श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ बनावटी हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 29, 2018 01:25 pm IST, Updated : Oct 29, 2018 01:26 pm IST
Saba Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Saba Khan

नई दिल्ली: सबा खान 28 अक्टूबर को 'बिग बॉस 12' के घर से एलिमिनेट हो गईं। इतनी जल्दी बेघर होने पर वह बहुत निराश हैं और उनका मानना है कि श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ बनावटी हैं।

indianexpress.com से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनके हिसाब से कौन जीतना चाहिए तो उन्होंने कहा- ''सोमी यह शो जीतने की हकदार हैं। श्रीसंत न सिर्फ बनावटी हैं, बल्कि शातिर भी हैं। दीपिका कक्कड़ भी अपना अलग ही कैरेक्टर दिखाती हैं, लेकिन असल में वह ऐसी नहीं हैं।''

शो के अनुभव के बारे में सबा ने कहा- ''यह असाधारण अनुभव रहा है। पहली बार मैंने किसी रिएलिटी शो में हिस्सा लिया है। मैं बहुत खुश हूं और खुद पर गर्व महसूस कर रही हूं। हां, मैं निराश जरूर हूं क्योंकि मैंने इतनी जल्दी बाहर आने की आशा नहीं की थी।''

''मेघा के नॉमिनेशन वाले ट्विस्ट से मुझे बेघर होना पड़ा। मुझे नहीं लगता कि मुझे नॉमिनेट किया जाता। शो में ऐसे बहुत लोग हैं, जो परफॉर्म नहीं कर रहे हैं। मेरा गेम अलग लेवल पर था और मैं अच्छा कर सकती थी। डबल एविक्शन ने भी सब बर्बाद कर दिया, लेकिन मैं बहुत मजबूत हूं और अगर मैं घर में रहती तो मेरे सामने कोई नहीं टिक पाता।''

सबा ने अपनी बहन सोमी के साथ घर में एंट्री ली थी और अब घर से बाहर आने के बाद वह अपनी बहन को बहुत मिस कर रही हैं। उन्होंने कहा- ''हम बहुत करीब हैं और घर के अंदर हमारा बॉन्ड मजबूत हुआ। हम बहुत लड़ते हैं, लेकिन घर के अंदर हम एक-दूसरे के लिए खड़े थे। हां, थोड़े बहुत मतभेद हुए। मैं जब से बाहर आई हूं, तब से सोमी के बारे में सोच रही हूं, लेकिन मुझे पता है कि वह अच्छा करेगी।''   

सबा ने आगे कहा- ''मैं बहुत इमोशनल लड़की हूं और शो में लोगों को यह एहसास हो गया था और उन्होंने मेरे साथ गेम खेलना शुरू कर दिया था। वो कहीं न कहीं सफल भी हुए। सोमी ने मुझे समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात पहले ही खराब हो गए थे।''

(बिग बॉस की और खबरों के लिइ यहां क्लिक करें)

Also Read:

Bigg Boss 12: घर से निकलते ही अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू को अपनी गर्लफ्रेंड मानने से किया इनकार

ऋषि कपूर की तबीयत ठीक होने के बाद रणबीर-आलिया की शादी की तारीख आ सकती है सामने: मीडिया रिपोर्ट

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement