Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रेखा की सोसाइटी के चार और गार्ड कोरोना पॉजिटिव, रेखा का टेस्ट कब होगा?

रेखा की सोसाइटी के चार और गार्ड कोरोना पॉजिटिव, रेखा का टेस्ट कब होगा?

एक्ट्रेस रेखा की सोसाइटी के चार और गार्ड कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। मगर रेखा अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवा रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 14, 2020 01:06 pm IST, Updated : Jul 14, 2020 03:06 pm IST
rekha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/BOLLYWOODQUEEN_REKHA रेखा

वेटरन एक्ट्रेस रेखा के बंगले के सिक्योरिटी गार्ड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी रेखा के बंगले का गेट बीएमसी के लिए अब तक नही खुला है। आपको बता दें कि बीते दो दिनों में रेखा के बंगले के पास चार कोरोना पॉजिटिव केस और पाए गए हैं, जबकि रेखा के बंगले के गार्ड को अस्पाल में भर्ती कराया जा चुका है। लेकिन अब भी रेखा का बगंला बीएमसी के सैनिटाइजेशन के लिए खुला नहीं है। बीएमसी के लगातार आग्रह के बावजूद रेखा की तरफ से अपना कोरोना टेस्ट कराने का आश्वासन तक नहीं आया है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, रेखा कोरोना टेस्ट क्यों नहीं करवा रही हैं, बंगला सैनिटाइजेशन के लिए क्यों नहीं खुल रहा। ऐसे कई सवाल बीएमसी और आम जनता को परेशान कर रहे हैं।

बीएमसी के अधिकारी इंडिया टीवी से खास बातचीत में बताया कि यहां पहले एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद यहां गेट को सैनटाइज करने आए हैं ताकि बाकी लोग इस वायरस की चपेट में ना आ सके। अगर मैडम गेट खोलेंगी तो घर को अंदर से भी सैनिटाइज करेंगे।

रेखा उनकी मैनेजर और दो रसोइयों को कोरोना टेस्ट करवाना होगा। रेखा गेट नहीं खोल रही हैं। बीएमसी की टीम रेखा के घर जाती हैं मगर वह गेट नहीं खोलती हैं और कहती हैं कि वह फोन पर बात करेंगी। फोन पर रेखा कोरोना टेस्ट को लेकर भी हामी नहीं भर रही हैं।

जब बीएमसी की टीम दोबारा रेखा के घर गई तो उनकी मैनेजर ने बीएमसी टीम से कहा- हमलोग बिल्कुल ठीक हैं। रेखा मैडम बिल्कुल फिट एंड फाइन हैं। उन्हें कुछ नहीं हुआ है और ना ही वह किसी के संपर्क में आई हैं।

बीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि वो कहीं बाहर आती जाती नहीं, न ही किसी से मिलती हैं, एहतियात बरतना ठीक है लेकिन अभी विषय कोरोना का है तो उन्हें टेस्ट कराना होगा, क्योंकि ये कानून के दायरे में आता है और क्लोज कॉन्टैक्ट में टेस्ट कराना ही पड़ता है। रेखा को उनके पैसे से ही खुद टेस्ट करना होगा, ये भी बीएमसी ने स्पष्ट किया है।  

इसके बाद बीएमसी ने सैनिटाइज करने के लिए एक टीम रेखा के घर भेजा जिससे घर के बंगले को सैनिटाइज किया जा सके, लेकिन दरवाजा खुलवाने के लिए वे भी मशक्कत करते रहें। कई बार नॉक किया, आवाज देकर भी बुलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ये टीम बंगले को अंदर से सैनिटाइज करना चाहती थी लेकिन ये गेट है कि खुलता हो नहीं है। रेखा के बंगले को खुलवाना इनके बस का नहीं हुआ तो उन्होंने उस सिक्योरिटी गार्ड के केबिन सहित बंगले के गेट और आसपास के जगहों को सैनिटाइज किया औऱ चले गए।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement