Friday, March 29, 2024
Advertisement

नेहा धूपिया से ब्रेस्टफीडिंग का वीडियो मांगा तो एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करके दिया शानदार जवाब

नेहा धूपिया ने काफी पहले बेटी मेहर को ब्रेस्टफीड कराते हुए बेटी के साथ की तस्वीर शेयर की थी। इस पर एक शख्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए ने ब्रेस्टफीडिंग का वीडियो शेयर करने के लिए कहा था।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: April 27, 2021 12:14 IST
नेहा धूपिया से शख्स ने ब्रेस्टफीडिंग का वीडियो पोस्ट करने की डिमांड, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर ट्रोल्- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/NEHADHUPIA नेहा धूपिया से ब्रेस्टफीडिंग का वीडियो मांगा तो एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करके दिया शानदार जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने बेबाक बोल के कारण जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके साथ ही  कई मामलों पर अपनी राय देती हुई नजर आ जाती हैं। अपनी तस्वीरों और वीडियों के कारण अधिकतर वह ट्रोल्स के निशान में बनी रहती हैं। हाल में ही ट्रोल्स को एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। 

दरअसल, नेहा धूपिया ने काफी पहले बेटी मेहर को ब्रेस्टफीड कराते हुए बेटी के साथ की तस्वीर शेयर की थी।  इस पर एक शख्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए  लिखा- 'क्या आप अपना ब्रेस्टफीडिंग वीडियो पोस्ट कर सकती हैं? विनम्र निवेदन हैं।' यह बात नेहा को भी  रास नहीं आई। जिसके बाद एक्ट्रेस ने बेटी मेहर को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए एक तस्वीर शेयर किया। इसके साथ ही ट्रोल करने वाला स्क्रीन शॉट भी लगाया।

काजोल ने सेब काटने के लिए अपनाई निंजा तकनीक, यूजर्स ने कर डाला ट्रोल

नेहा धूपिया से शख्स ने ब्रेस्टफीडिंग का वीडियो पोस्ट करने की डिमांड, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर ट्रोल्

Image Source : INSTAGRAM/NEHADHUPIA
नेहा धूपिया से ब्रेस्टफीडिंग का वीडियो मांगा तो एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करके दिया शानदार जवाब

इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, 'मैं आमतौर पर ऐसे कमेंट्स को या तो इग्नोर कर देती हूं या फिर डिलीट कर देती हूं। मगर मुझे ये बात लाइमलाइट में लाने की जरूरत है। ऐसी मानसिकता के लोग ही ब्रेस्टफीडिंग की परिस्थिति को और इम्बैरेसिंग बना देते हैं। '

नेहा ने पोस्ट शेयर करके लिखा,  'नई मां की जर्नी केवल वही समझ सकती है, जहां हम सभी केवल एक खुशहाल साइड देखते हैं. वहीं, दूसरी तरफ यह एक बड़ी जिम्मेदारी और भावनात्मक रूप से थकान भरा भी है। एक मां बनना बहुत कठिन है और वह सब करती हैं जो करना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि इसे लेकर सवाल उठाए जाएं। मजाक या ट्रोल किया जाए। उनको समझाना होगा। मैं भी इन हालातों से गुजरी हूं और मैं इसे समझ सकती हूं। ये सिर्फ मां पर निर्भर करता है कि वो अपने बच्चे को कहां पर दूध पिलाना चाहती  हैं। मगर कई बार आज  भी ऐसा देखा जाता है कि ब्रेस्टफीडिंग करती मां को लोग गलत दृष्टिकोण से देखते हैं।' 

भारत में कोरोना के हालातों पर प्रियंका चोपड़ा ने किया ट्वीट, लिखा माई हार्ट ब्रेक

एक्ट्रेस आगे लिखती है, ' जबसे मैं मां बनी हूं तबसे मैंने अपनी कॉम्युनिटी में ब्रेस्टफीडिंग को और सहज बनाने की कोशिश की है। इस क्रिया को लेकर बहुत ही ज्यादा संवेजनशील होने की जरुरत है। इस तरह की असवेंदनसील और भद्दे कमेंट्स चीजों को देशभर की माओ के लिए ऑकवर्ड बना देता है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement